A
Hindi News पैसा गैजेट शुरू हुई माइक्रोमैक्‍स कैनवस 2 की बिक्री, एक साल तक मुफ्त मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट

शुरू हुई माइक्रोमैक्‍स कैनवस 2 की बिक्री, एक साल तक मुफ्त मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट

माइक्रोमैक्‍स कैनवस 2 (2017) की बिक्री बुधवार से देशभर के रिटेल आउटलेट में शुरू हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 11,999 रुपए रखी है।

शुरू हुई माइक्रोमैक्‍स कैनवस 2 की बिक्री, एक साल तक मुफ्त मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट- India TV Paisa शुरू हुई माइक्रोमैक्‍स कैनवस 2 की बिक्री, एक साल तक मुफ्त मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट

नई दिल्‍ली। माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (2017) की बिक्री बुधवार से देशभर के रिटेल आउटलेट में शुरू हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 11,999 रुपए रखी है। यह स्मार्टफोन पिछले हफ्ते उस वक्त सुर्खियों में आया था जब इसे एयरटेल के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया था।  माइक्रोमैक्स कैनवस 2 खरीदने वाले ग्राहकों को एयरटेल एक साल के लिए अनलिमिटेड 4जी डाटा उपलब्ध कराएगी। इस संबंध में दोनों के बीच करार हुआ है।

यह भी पढ़ें :ASUS का नया Zenfone गो लाइव 24 मई को होगा लॉन्‍च, लाइव स्‍ट्रीमिंग फीचर से होगा लेस

लॉन्‍च के अवसर पर माइक्रोमैक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुभाजीत सेन ने कहा था कि,

माइक्रोमैक्स कैनवस 2 पर एक साल की अनलिमिटेड एयरटेल से एयरटेल पर कॉलिंग, असीमित डाटा की सुविधा मिलेगी। यह एयरटेल के मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों को मिलेगी। कंपनी ने कहा कि कैनवास 2, 17 मई से देशभर के रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें :Itel Wish A41+ ने 6,590 रुपए में लॉन्‍च किया स्मार्टफोन, 2GB रैम और 4G VoLTE से है लैस

माइक्रोमैक्‍स कैनवस 2 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

कैनवस 2 कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन से लैस है। इस प्राइस रेंज में माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (2017) गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। डुअल सिम माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (2017) एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। इसमें 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो बोकेह, पैनोरमा और एचडीआर से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है जो एफ/2.0 अपर्चर, ऑटो फोकस और 5पी लेंस से लैस है। कैनवस 2 (2017) की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Latest Business News