A
Hindi News पैसा गैजेट Samsung ने स्‍मार्ट टीवी, एप्लाएंसेज पर की फेस्टिवल डिस्काउंट की घोषणा, Flipkart व Amazon सेल में मिलेगा फायदा

Samsung ने स्‍मार्ट टीवी, एप्लाएंसेज पर की फेस्टिवल डिस्काउंट की घोषणा, Flipkart व Amazon सेल में मिलेगा फायदा

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जबकि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

Samsung announces offers on smart TVs, appliances during Flipkart, Amazon sale- India TV Paisa Image Source : SAMSUNG Samsung announces offers on smart TVs, appliances during Flipkart, Amazon sale

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज और अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान अपने टीवी और डिजिटल उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला पर मेगा डिस्काउंट देने की घोषणा की है। त्योहारी सीजन में खुशी लाने के मकसद से विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में ये रोमांचक ऑफर ग्राहकों को आकर्षित करेंगे। इसमें गैलेक्सी नोट 10 लाइट, आकर्षक फाइनेंस स्कीम, एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई (कम से कम 805 रुपए के साथ) और 2,000 रुपए तक के कैशबैक शामिल हैं।

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जबकि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस अवधि के दौरान, सैमसंग का लाइफस्टाइल टीवी द फ्रेम फ्लिपकार्ट पर 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के मॉडल के लिए क्रमश: 72,990 रुपए, 81,990 रुपए और 1,29,990 रुपए में उपलब्ध होगा।

टीवी की पारंपरिक अवधारणा से परे जाने वाला शेरिफ सीरीज का 43-इंच, 49-इंच और 55-इंच मॉडल के लिए अमेजन पर क्रमश: 64,990 रुपए, 84,990 रुपए और 99,990 रुपए में मिलेंगे।

गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में होगा 108एमपी कैमरा और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग

प्रीमियम नोट 20 सीरीज लॉन्च करने के बाद सैमसंग अब 2921 में अपना एक और फ्लैगशिप एस20 अल्ट्रा लॉन्च करने की तैयारी में है। यह स्मार्टफोन 108एपी कैमरे और 65 वॉट फास्ट चार्जिग से लैस होगा। सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा सैमसंग एचएम2 108एमपी प्राइमरी कैमरे के साथ होगा। बीते साल सैमसंग ने एचएम1 लॉन्च किया है और एचएम2 इसका उन्नत वर्जन है।

फोन में 1080पी रिकार्डिग (240एफपीएस की रफ्तार के साथ) की सुविधा के अलावा 4के रिकार्डिग (120एफपीएस) और 8के रिकार्डि (30एफपीएस) की सुविधा भी होगी। इससे पहले कहा गया था कि यह फोन 60 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Latest Business News