A
Hindi News पैसा गैजेट सैमसंग J7 प्राइम: सोमवार को इन फीचर्स के साथ 18 हजार रुपए में लॉन्च हो सकता है ये नया फोन

सैमसंग J7 प्राइम: सोमवार को इन फीचर्स के साथ 18 हजार रुपए में लॉन्च हो सकता है ये नया फोन

सैमसंग के J सीरीज के स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हो रहे हैं। कंपनी इस सीरीज में नया स्मार्टफोन J7 प्राइम सोमवार को लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 18 हजार आंकी जा रही है।

सैमसंग J7 प्राइम: सोमवार को इन फीचर्स के साथ 18 हजार रुपए में लॉन्च हो सकता है ये नया फोन- India TV Paisa सैमसंग J7 प्राइम: सोमवार को इन फीचर्स के साथ 18 हजार रुपए में लॉन्च हो सकता है ये नया फोन

नई दिल्ली। भारत में सैमसंग के J सीरीज के स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हो रहे हैं। कंपनी अब इस सीरीज में नया स्मार्टफोन J7 प्राइम सोमवार को लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि कंपनी सोमवार को एक मेगा इवेंट में अपनी j सीरीज का नया स्मार्टफोन J7 प्राइम लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को कंपनी अगस्त महीने में वियतनाम में लॉन्च कर चुकी है।

18 हजार रुपए हो सकती है कीमत

  • एक रिटेलर के मुताबिक भारत में इसकी कीमत 18,000 रुपये हो सकती है।
  • गैलेक्सी J7 प्राइम J7 (2016) का अपडेटेड वर्जन है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है।
  • इसपर गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है
  • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है.
  • गैलेक्सी J7 प्राइम में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
  • 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
  • 32 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले इस फोन की मैमोरी 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
  • फोन को पावर देने के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है।
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Latest Business News