A
Hindi News पैसा गैजेट सैमसंग ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, कीमत 14790 से 18790 रुपए के बीच

सैमसंग ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, कीमत 14790 से 18790 रुपए के बीच

सैमसंग ने J5 प्राइम और J7 प्राइम को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने J5 प्राइम की कीमत 14,790 रूपए और J7 प्राइम की कीमत 18,790 रूपए रखी है।

सैमसंग ने लॉन्च किए दो नए गैलेक्सी स्मार्टफोन, कीमत 14790 से 18790 रुपए के बीच- India TV Paisa सैमसंग ने लॉन्च किए दो नए गैलेक्सी स्मार्टफोन, कीमत 14790 से 18790 रुपए के बीच

नई दिल्ली। सैमसंग ने गैलेक्सी J5 प्राइम और गैलेक्सी J7 प्राइम को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने J5 प्राइम की कीमत 14,790 रूपए और J7 प्राइम की कीमत 18,790 रूपए रखी है। ये दोनों स्मार्टफोन कंपनी की एस सिक्योर और ए पॉवर प्लानिंग तकनीक से लैस हैं। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन में ज्यादा पावर वाली बैटरी लगी है। दोनों 4G स्मार्टफोन हैं ऐसे में खरीदारी पर तीन महीने तक रिलायंस जियो की फ्री सर्विस मिलेगी।

सैमसंग गैलेक्सी J7 प्राइम के फीचर्स

गैलेक्सी J7 में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन 2.5डी गोरिल्ला ग्लास के साथ दी गई है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.6 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर एक्जीनॉस 7870 प्रोसेसर, 3GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इसमें 256GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। पीछे की तरफ इसमें 13 मेगापिक्सल और आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग नोट-7 को

samsung galaxy Note7

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी J7  में 5 इंच एचडी डिस्पले स्क्रीन, क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB इंटरनल मेमोरी, 256 GB मेमोरी कार्ड सपोर्ट और 2400 एमएएच की बैटरी दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। मार्केट में इन स्मार्टफोन्स को ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।

Latest Business News