A
Hindi News पैसा गैजेट सैमसंग ने दक्षिण कोरिया में शुरू की 5जी फोन गैलेक्‍सी S10 की बिक्री, 1222 डॉलर से शुरू है कीमत

सैमसंग ने दक्षिण कोरिया में शुरू की 5जी फोन गैलेक्‍सी S10 की बिक्री, 1222 डॉलर से शुरू है कीमत

सैमसंग ने बताया कि यह नया स्मार्टफोन 4जी और 5जी दोनों पर चलेगा।

Samsung Galaxy S10 5G- India TV Paisa Image Source : SAMSUNG GALAXY S10 5G Samsung Galaxy S10 5G

सियोल। दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज सैमसंग ने शुक्रवार को घरेलू बाजार में अपने पहले 5जी स्‍मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है। गैलेक्‍सी एस10 5जी की शुरुआती कीमत 1222 डॉलर (लगभग 84,400 रुपए) से शुरू है।

समाचार एजेंसी योनहैप के अनुसार टेलीकॉम कंपनियों एसके टेलीकॉम, केटी कॉर्प और एलजी यूप्‍लस कॉर्प ने गैलेक्‍सी एस10 5जी फोन के लिए आधिकारिक तौर पर रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिया है। इन तीनों कंपनियों ने निर्धारित तिथि से दो दिन पहले यानि बुधवार को चुनिंदा ग्राहकों के लिए 5जी सेवा की राष्‍ट्रीय स्‍तर पर शुरुआत कर दी है।

दक्षिण कोरिया में सैमसंग गैलेक्‍सी एस10 5जी के 256जीबी वेरिएंट की कीमत 13.9 लाख वॉन (1222 डॉलर या लगभग 84,400 रुपए) और 512जीबी वेरिएंट की कीमत 15.5 लाख वॉन (1361 डॉलर या लगभग 94,000 रुपए) है।  

सैमसंग ने बताया कि यह नया स्‍मार्टफोन 4जी और 5जी दोनों पर चलेगा। दक्षिण कोरिया में यूजर्स को 5जी सर्विस के लिए बहुत अधिक पैसा खर्च करना होगा। सभी टेलीकॉम कंपनियों के डाटा प्‍लान 50,000 वॉन से शुरू हैं, जिनकी अधिकतम कीमत 100,000 वॉन तक है।

उद्योग अधिकारियों का मानना है कि 5जी स्‍मार्टफोन को खरीदने वाले उपभोक्‍ता उच्‍च गुणवत्‍ता की स्‍ट्रीमिंग सर्विस और वीआर एव एआर का लुत्‍फ उठाने के लिए अनलिमिटेड प्‍लान को खरीदना पसंद करेंगे। 5जी फोन व इसके प्‍लान की अत्‍यधिक कीमतों को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियों ने स्‍मार्टफोन मॉडल और प्‍लान के आधार पर उपभोक्‍ताओं के लिए 134,000 वॉन से लेकर 475,000 वॉन तक की सब्सिडी की पेशकश की है।

Latest Business News