A
Hindi News पैसा गैजेट सैमसंग ला रही है मुड़ने वाला फोन Galaxy Z Fold 2, 1 सितंबर को होगा लॉन्च

सैमसंग ला रही है मुड़ने वाला फोन Galaxy Z Fold 2, 1 सितंबर को होगा लॉन्च

samsung Galaxy Z Fold 2: दुनिया की बड़ी टेक्नॉलजी कंपनी सैमसंग 1 सितंबर को अपना मुड़ने वाला होन लॉन्च करने जा रहा है।

<p>Galaxy Z Fold 2</p>- India TV Paisa Image Source : SAMSUNG Galaxy Z Fold 2

दुनिया की बड़ी टेक्नॉलजी कंपनी सैमसंग 1 सितंबर को अपना मुड़ने वाला होन लॉन्च करने जा रहा है। बता दें कि 1 सितंबर को कंपनी भारतीय समयानुसार शाम 7.30 से अनपैक्ड पार्ट 2 आयोजित करने जा रही है। जिसमें कंपनी Galaxy Z Fold 2 लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी ने 5 अगस्त को एक अनपैक्ड ईवेंट में Galaxy Note 20 सीरीज के साथ बड्स, टैब्स और वॉच लॉन्च किए थे। 

इससे पहले सैमसंग Galaxy Fold को बाजार में लान्च कर चुकी है। नया फोन इसी का अपग्रेड है। इस फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन के लिए सैमसंग की यूके वेबसाइट पर प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक़ ये स्मार्टफोन सिर्फ एक ही 256GB वेरिएंट के साथ आएगा। ब्रिटेन में इस फोन की कीमत 1,799 पाउंड (लगभग 1,75,900 रुपये) होगी। यूके में इसकी बिक्री 17 या 18 सितंबर से शुरू की जा सकती है।

स्मार्टफ़ोन में 6.23 इंच की कवर डिस्प्ले के साथ 7.7 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले दी गई है और दोनों ही ज़ाहिर है ऐमोलेड पैनल हैं। इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं।

Latest Business News