A
Hindi News पैसा गैजेट जापानी कंपनी Sharp ने लॉन्‍च किया Aquos R स्‍मार्टफोन, AI असिस्टेंट फीचर से है लैस

जापानी कंपनी Sharp ने लॉन्‍च किया Aquos R स्‍मार्टफोन, AI असिस्टेंट फीचर से है लैस

Sharp ने अब पूरे जोरशोर से स्‍मार्टफोन बाजार में उतरने का फैसला कर दिया है। कंपनी ने घरेलू बाजार जापान में नया स्‍मार्टफोन Aquos R को लॉन्‍च कर दिया है।

जापानी कंपनी Sharp ने लॉन्‍च किया Aquos R स्‍मार्टफोन, AI असिस्टेंट फीचर से है लैस- India TV Paisa जापानी कंपनी Sharp ने लॉन्‍च किया Aquos R स्‍मार्टफोन, AI असिस्टेंट फीचर से है लैस

नई दिल्‍ली। जापान की प्रमुख टैक्‍नोलॉजी कंपनी Sharp ने अब पूरे जोरशोर से स्‍मार्टफोन बाजार में उतरने का फैसला कर दिया है। कंपनी ने अपने घरेलू बाजार जापान में नया स्‍मार्टफोन Aquos R को लॉन्‍च कर दिया है। Sharp ने फिलहाल इस फोन की उपलब्‍धता और इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। इससे पहले इसी महीने कंपनी ने एक और स्‍मार्टफोन Aquos Z3 को लॉन्‍च किया था।

इस फोन की खासियतों की बात करें तो Sharp का Aquos R स्मार्टफोन अपने खुद के AI असिस्टेंट Emop पर बेस्ड है। यह स्मार्टफोन ग्लास बॉडी और मेटालिक एज के साथ पेश किया गया है। इस फोन के फ्रंट पैनल पर होम बटन है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेट किया गया है। यह भी पढ़ें : Huawei ने लॉन्‍च किया P10 स्‍मार्टफोन का बजट वेरिएंट, इसमें है 5.2 इंच की स्‍क्रीन

ये हैं इसके स्‍पेसिफिकेशंस

Sharp के इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Aquos R में 5.3-इंच का क्वाडएसडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्युशन 1440×2560 पिक्सल है। फोन में 4GB रैम दी गई है, वहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज 64GB की है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 22.6 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं इसका सेल्‍फी कैमरा 16.3 मेगापिक्सल से लैस है। इसके साथ वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,160 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह बैटरी क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें : Sony ने भारत में लॉन्‍च किया एक्‍सपीरिया XA1 स्‍मार्टफोन, 23 मेगापिक्‍सल कैमरे से है लैस

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News