A
Hindi News पैसा गैजेट बिना बिजली के भी चार्ज होता है यह Power Bank, Snapdeal पर 699 रुपए में है उपलब्‍ध

बिना बिजली के भी चार्ज होता है यह Power Bank, Snapdeal पर 699 रुपए में है उपलब्‍ध

भारतीय कंपनी UIMI Technologies ने Solar Energy से चार्ज होने वाला 6000 mAh का Power Bank किया लॉन्‍च। Snapdeal पर इसकी कीमत है 699 रुपए।

बिना बिजली के भी चार्ज होता है यह Power Bank, Snapdeal पर 699 रुपए में है उपलब्‍ध- India TV Paisa बिना बिजली के भी चार्ज होता है यह Power Bank, Snapdeal पर 699 रुपए में है उपलब्‍ध

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन की बैटरी इस्‍तेमाल के साथ ही घटती जाती है। अब यूजर्स अपने साथ स्‍मार्टफोन चार्ज करने के लिए Power Bank साथ में रखते हैं। हालांकि, इसे भी स्‍मार्टफोन की तरह ही चार्ज करने की जरूरत होती है और जरूरी नहीं कि हर जगह आपको चार्जिंग प्‍वाइंट मिल ही जाए। इसे ध्‍यान में रखते हुए दिल्‍ली की एक कंपनी UIMI Technologies ने एक ऐसा Power Bank लॉन्‍च किया है जो बिना बिजली के भी चार्ज हो जाता है।

यह भी पढ़ें : और Slim होगा दुनिया का सबसे पावरफुल बैटरी वाला Smartphone, Oukitel बढ़ाएगी इसके Processor और RAM की ताकत

तस्वीरों में देखिए पावरफुल RAM वाले स्मार्टफोन

Gaming Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये हैं इस Power Bank की खासियत

  • इसकी क्षमता 6,000mAh की है।
  • इस Power Bank की वारंटी 1 साल है।
  • इसमें LED इंडीकेटर लगा है।
  • खासियत यह है कि इसे धूप से भी चार्ज कर सकते हैं।
  • इसके लिए इसमें सोलर पैनल भी दिया गया है।
  • यह माइक्रो USB से कनेक्ट होता है और पूरी तरह चार्ज होने में 6 घंटे लेता है।
  • कंपनी का दावा है कि यह पहला मेक इन इंडिया Power Bank है।

यह भी पढ़ें : भारत में शुरू हुई दुनिया के सबसे पतले फोन मोटो Z और मोटो Z Play की बिक्री

दो मोबाइल एक साथ कर सकते हैं चार्ज

  • यह आम Power Bank जैसा ही है जिसे आप बिजली से भी चार्ज कर सकते हैं।
  • इसमें सिंगल इनपुट पोर्ट और दो USB पोर्ट दिया गया है जिसे एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।
  • इसमें LED लाइट है और कंपनी के मुताबिक यह वाटर और डस्ट प्रूफ भी है।

Latest Business News