A
Hindi News पैसा गैजेट सोनी ने सस्‍ते किए ये तीन स्‍मार्टफोन, 10000 रुपए तक घटी कीमतें

सोनी ने सस्‍ते किए ये तीन स्‍मार्टफोन, 10000 रुपए तक घटी कीमतें

अपने दमदार फोन के लिए दुनिया भर में पहचानी जाने वाली जापानी कंपनी सोनी मोबाइल्स ने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है।

<p>sony</p>- India TV Paisa sony

नई दिल्‍ली। अपने दमदार फोन के लिए दुनिया भर में पहचानी जाने वाली जापानी कंपनी सोनी मोबाइल्स ने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी ने जिन फोन की कीमत घटाई है उसमें सोनी एक्‍सपीरिया एक्‍सजेडएस, सोनी एक्‍सपीरिया एल2 और सोनी एक्‍सपीरिया आर1। सोनी ने इस संबंध में बताया है कि सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस को अब ग्राहक 29,990 रुपए में खरीद सकते हैं। अभी तक इस फोन की कीमत 39,990 रुपए थी। इसके साथ ही सोनी एक्‍सपीरिया एल2 अब ग्राहकों को 14,990 रुपए में मिलेगा। कंपनी ने फोन की कीमत में 5,000 रुपए की कटौती की है। अभी तक यह फोन 19,990 रुपए में उपलब्‍ध था। इसके अलावा एक्‍सपीरिया आर1 को 10,990 रुपए की जगह 9,990 रुपए में मिलेगा।

आपको बता दें कंपनी ने सबसे बड़ी कटौती जिस एक्‍सजेडएस स्‍मार्टफोन की कीमत में की है, वह कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में लॉन्‍च किया था। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एड्रेनो 510 जीपीयू से लैस है। इसके साथ ही फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। इसके अलावा फोन 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 19 मेगापिक्सल का मोशन आई रियर कैमरा है जिससे 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।

Xperia L2 की बात करें तो इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को भारत में इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था। इस फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाले 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और एफ/2.4 वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है। अब बात सोनी एक्सपीरिया आर1 की जिसे बीते साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 5.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 2 जीबी रैम दिए गए हैं और इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है।

Latest Business News