A
Hindi News पैसा गैजेट Sony ने लॉन्‍च किया Xperia L1 स्‍मार्टफोन, 2GB रैम और 13MP रियर कैमरे से है लैस

Sony ने लॉन्‍च किया Xperia L1 स्‍मार्टफोन, 2GB रैम और 13MP रियर कैमरे से है लैस

Sony ने अपना नया स्‍मार्टफोन Xperia L1 लॉन्‍च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने Xperia XZ प्रीमियम, Xperia XZs, Xperia XA1 और Xperia XA1 अल्ट्रा लॉन्‍च किया था

Sony ने लॉन्‍च किया Xperia L1 स्‍मार्टफोन, 2GB रैम और 13MP रियर कैमरे से है लैस- India TV Paisa Sony ने लॉन्‍च किया Xperia L1 स्‍मार्टफोन, 2GB रैम और 13MP रियर कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। Sony ने अपना नया स्‍मार्टफोन Xperia L1 लॉन्‍च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने Xperia XZ प्रीमियम, Xperia XZs, Xperia XA1 और Xperia XA1 अल्ट्रा लॉन्‍च किया था। इन चार अन्य स्मार्टफोन्‍स को पिछले महीने हुए MWC 2017 में पेश किया गया था। Sony Xperia L1 स्मार्टफोन हमें Xperia L स्मार्टफोन की याद दिलाता है जिसे कंपनी ने 2013 में पेश किया था।

यह भी पढ़ें : Huawei ने लॉन्‍च किया P10 स्‍मार्टफोन का बजट वेरिएंट, इसमें है 5.2 इंच की स्‍क्रीन

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

अगर Xperia L1 स्मार्टफोन के स्‍पेसिफिकेशंस और फीचर्स पर नजर डालें तो स्मार्टफोन में डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आपको कई कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं। ये स्मार्टफोन आपको ब्लैक, व्‍हाइट और पिंक कलर में उपलब्ध होंगे। Xperia L1 में 5.5-इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्‍यूशन 720×1280 पिक्सेल है। फोन में मीडियाटेक MT6737T चिपसेट दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है, ये एक क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इसके अलावा Xperia L1 में 2GB रैम है और इंटरनल स्‍टोरेज 16GB है। स्टोरेज में अगर आप इजाफा करना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक इसे बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें : फ्लिपकार्ट पर Moto G5 प्‍लस ने बना दिया रिकॉर्ड, हर मिनट बिके 50 से ज्यादा स्‍मार्टफोन

कैमरा और बैटरी

Xperia L1 में रियर कैमरा 13MP का है। इसके अलावा इसमें 5MP का f/2.2 अपर्चर वाले सेल्फी कैमरा है। इसमें ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्राइड 7.0 नूगा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 4G LTE सपोर्ट के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, A-GPS और USB टाइप C है। इसमें 2620mAh की बैटरी है।

Latest Business News