A
Hindi News पैसा गैजेट 9,999 रुपए में लॉन्‍च हुआ 4+64GB, 48MP क्‍वाड कैमरा फोन, 6.55 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ है इसमें 5000mAh बैटरी

9,999 रुपए में लॉन्‍च हुआ 4+64GB, 48MP क्‍वाड कैमरा फोन, 6.55 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ है इसमें 5000mAh बैटरी

कंपनी ने बताया कि दोनों नए स्मार्टफोन 25 फरवरी, 2020 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे और 35,000 से अधिक ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदे जा सकेंगे।

TECNO refreshes its CAMON series in India with 2 devices- India TV Paisa TECNO refreshes its CAMON series in India with 2 devices

नई दिल्‍ली। हांगकांग की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्‍स के स्‍वामित्‍व वाली प्रमुख स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्‍नो ने गुरुवार को भारत में अपने बेहतरीन कैमरा वाले दो नए स्‍मार्टफोन कैमन-15 और कैमन-15 प्रो को लॉन्‍च किया है। इनकी कीमत क्रमश: 9,999 रुपए और 14,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इन दोनों फोन को एक नए अवतार में लॉन्‍च किया है। कंपनी का दावा है कि टेक्‍नो कैमन स्‍मार्टफोन उच्‍च कैमरा पिक्‍सल, अल्‍ट्रा नाइट लेंस के साथ प्रीमियम एआई (डीएसपी तकनीक द्वारा संचालित) और पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा का एक नया युग लेकर आएगा।  

दोनों ही स्‍मार्टफोन अपने सेगमेंट में बेहतरीन उत्‍पाद हैं। 10,000 रुपए से कम की श्रेणी में कैमन-15 पहला ऐसा स्‍मार्टफोन है, जिसमें 48 मेगापिक्‍सल क्‍वाड रियर कैमरा, 16 मेगापिक्‍सल डॉट इन सेल्‍फी कैमरा, 5000एमएएच बैटरी और 6.55 इंच का बड़ा डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है।

टेक्‍नो कैमन-15 प्रो अपने 15,000 रुपए के सेगमेंट में पहला ऐसा स्‍मार्टफोन है, जो 48 मेगापिक्‍सल क्‍वाड कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्‍सल पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा और 6जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है। इसमें 4000एमएएच की बैटरी दी गई है।

Image Source : tecno indiaTECNO refreshes its CAMON series in India with 2 devices

कंपनी ने बताया कि दोनों नए स्‍मार्टफोन 25 फरवरी, 2020 से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे और 35,000 से अधिक ऑफलाइन रिटेल स्‍टोर से खरीदे जा सकेंगे। ट्रांसन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपात्रा ने कहा कि कैमन सीरीज पोर्टफोलियो के तहत नए उत्‍पाद की पेशकश के साथ इस श्रेणी के उपभोक्‍ताओं द्वारा जिस तरह से फोटोग्राफी का अनुभव किया जा रहा है, हम अब उसे बदलने जा रहे हैं। कैमन-15 और कैमन-15 प्रो के लॉन्‍च के साथ ग्राहक अलग-अलग मूल्‍य श्रेणी में बेहतर फोटोग्राफी और शैली का आनंद ले सकते हैं।

Image Source : tecno indiaTECNO refreshes its CAMON series in India with 2 devices

एंट्री-लेवल में शीर्ष पांच स्‍मार्टफोन ब्रांड्स में अपनी स्थिति को मजबूत करने के बाद टेक्‍नो को भारत में एक प्रमुख कैमरा केंद्रित कंपनी के रूप में मीडियम रेंज स्‍मार्टफोन सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत होने की उम्‍मीद है। उन्‍होंने बताया कि स्‍पार्क, कैमन और फैंटम सीरीज में 2020 में हमारे लगभग 10-12 नए मॉडल आएंगे।

Latest Business News