A
Hindi News पैसा गैजेट टेलीकॉम कंपनियों ने अगस्‍त में जोड़े 37.4 लाख नए मोबाइल ग्राहक, कुल संख्‍या हुई 114.7 करोड़

टेलीकॉम कंपनियों ने अगस्‍त में जोड़े 37.4 लाख नए मोबाइल ग्राहक, कुल संख्‍या हुई 114.7 करोड़

फिक्स्ड लाइन कनेक्शन की संख्या भी अगस्त में 1.982 करोड़ से बढ़कर 1.989 करोड़ हो गई। ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या भी इस दौरान बढ़कर 71.61 करोड़ पर पहुंच गई

फीचर फोन का इस्‍तेमाल करते हुुुए कुछ लोग। (च‍ित्र - India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO फीचर फोन का इस्‍तेमाल करते हुुुए कुछ लोग। (च‍ित्र प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्‍ली। टेलीकॉम कंपनियों ने अगस्त, 2020 में 37.44 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं। इस तरह देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 114.7 करोड़ हो गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

ट्राई की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल फोन ग्राहकों (वायरलेस और वायरलाइन) की संख्या अगस्त में बढ़कर 116.7 करोड़ हो गई, जो जुलाई में 116.4 करोड़ थी। मोबाइल ग्राहकों की संख्या जुलाई के 114.4 करोड़ से 0.33 प्रतिशत बढ़कर अगस्त में 114.7 करोड़ हो गई। अगस्त के अंत तक शहरी क्षेत्रों में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 62.4 करोड़ और ग्रामीण इलाकों में 52.2 करोड़ थी।

अगस्त में भारती एयरटेल ने सबसे अधिक 28.99 लाख नए ग्राहक जोड़े। उसके कुल कनेक्शनों की संख्या 32.28 करोड़ हो गई है। रिलायंस जियो के कनेक्शनों की संख्या 18.64 लाख बढ़कर 40.26 करोड़ पर पहुंच गई है। वहीं अगस्त के अंत तक वोडाफोन आइडिया के कनेक्शनों की संख्या 12.28 लाख घटकर 30.01 करोड़ रह गई। सार्वजनिक क्षेत्र की एमटीएनएल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 6,081 की गिरावट आई। वहीं बीएसएनएल के मोबाइल कनेक्शनों में 2.14 लाख का इजाफा हुआ।

फि‍क्‍स्‍ड लाइन कनेक्‍शन की संख्‍या भी अगस्‍त में 1.982 करोड़ से बढ़कर 1.989 करोड़ हो गई। ब्रॉडबैंड उपभोक्‍ताओं की संख्‍या भी इस दौरान बढ़कर 71.61 करोड़ पर पहुंच गई, जो इससे पहले माह में 70.54 करोड़ थी। कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्‍या में से 98.89 प्रतिशत ग्राहक शीर्ष पांच सेवा प्रदाताओं के पास हैं। इनमें शामिल हैं रिलायंस जि‍यो इंफोकॉम (40.39 करोड़), भारती एयरेटल (15.89 करोड़), वोडाफोन आइडिया (11.99 करोड़), बीएसएनएल (2.37 करोड़) और अ‍तरिया कन्‍वर्जेंस (लगभग 17 लाख)।

Latest Business News