A
Hindi News पैसा गैजेट सैमसंग गैलेक्‍सी S8 के जवाब में LG ने लॉन्‍च किया G6 स्मार्टफोन, इसमें वाटर प्रूफ टेक्‍नोलॉजी है खास

सैमसंग गैलेक्‍सी S8 के जवाब में LG ने लॉन्‍च किया G6 स्मार्टफोन, इसमें वाटर प्रूफ टेक्‍नोलॉजी है खास

दक्षिण कोरिया की प्रमुख कंपनी एलजी ने प्रीमियम खंड में स्मार्टफोन G6 लांच किया है, जिसे सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन S8 का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।

सैमसंग गैलेक्‍सी S8 के जवाब में LG ने लॉन्‍च किया G6 स्मार्टफोन, इसमें वाटर प्रूफ टेक्‍नोलॉजी है खास- India TV Paisa सैमसंग गैलेक्‍सी S8 के जवाब में LG ने लॉन्‍च किया G6 स्मार्टफोन, इसमें वाटर प्रूफ टेक्‍नोलॉजी है खास

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरिया की प्रमुख तकनीकी कंपनी एलजी ने प्रीमियम खंड में स्मार्टफोन G6 लांच किया है, जिसे सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन S8 का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। G6 एक वाटर प्रूफ फोन है, जो नए डिस्प्ले फॉर्मेट, असाधारण स्क्रीन टू बॉडी अनुपात, वाइड एंगल कैमरा के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन का वजन 163 ग्राम है और इसकी स्टोरेज क्षमता 64 जीबी है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी लगी है। इसमें 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा 125 डिग्री व्यू एंगल और फ्लैश के साथ है।  अगला कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें एपल के आईफोन प्लस की तरह ‘बुके’ प्रभाव नहीं है, लेकिन आप स्टैंडर्ड और वाइड एंगल लेंस के बीच ज्यादा फ्रेम या कम फ्रेम करना चुन सकते हैं।

एलजी ने इंस्टाग्राम यूजर्स को लक्ष्य करते हुए ‘स्कैवर कैमरा’ एप भी जोड़ा है, जो 18 अनुपात 9 डिस्पले को दो समान परिपूर्ण वर्ग में बांट देता है। जी6 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है, जो वनप्लस 3टी और गूगल पिक्सेल डिवाइसों में भी है।

Latest Business News