A
Hindi News पैसा गैजेट अब फोन में होगा आपका आधार, UIDAI ने लॉन्‍च किया mAadhaar एंड्रॉयड एप

अब फोन में होगा आपका आधार, UIDAI ने लॉन्‍च किया mAadhaar एंड्रॉयड एप

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इस पहल के तहत मोबाइल एप mAadhaar को लॉन्‍च किया है। यह एप आपके डिजिटल आधार कार्ड का काम करेगा।

अब फोन में होगा आपका आधार, UIDAI ने लॉन्‍च किया mAadhaar एंड्रॉयड एप- India TV Paisa अब फोन में होगा आपका आधार, UIDAI ने लॉन्‍च किया mAadhaar एंड्रॉयड एप

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया पहल में अब आधार कार्ड भी शामिल हो गया है। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इस पहल के तहत मोबाइल एप mAadhaar को लॉन्‍च किया है। यह एप आपके डिजिटल आधार कार्ड का काम करेगा। आधार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर mAadhaar से जुड़ी जानकारी उपलब्‍ध कराई गई है। इसके मुताबिक अब यूजर्स अपना आधार मोबाइल पर कहीं भी ले जा सकते है। इस ऐप में सबसे पहले आपको अपना आधार ऑथेन्टिकेट करना होगा।

यहां पर आधार कार्ड होल्‍डर का नाम, पता, जन्‍मतिथि और लिंग आदि दिया जाएगा। इसके साथ ही आधार कार्ड में अंकित फोटो ग्राफ भी दिया जाएगा। mAadhaar एप अभी सिर्फ एंड्रॉयड गूगल प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध है। UIDAI द्वारा इस एप को सुरक्षित बनाने पर भी जोर दिया गया है। यह मोबाइल एप बायोमीट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग फीचर से लैस है। इसके तहत यूजर के पास आधार एप को लॉक करने का विकल्‍प भी दिया गया है। यानि कि आधार कार्ड यूजर अपना डेटा इसमें लॉक कर रख सकता है। इसे अनलॉक करने या फिर सिक्‍योरिटी डिसेबल करने के बाद ही इसका डेटा एक्‍सेस किया जा सकता है। इसमें एक ‘टीओटीपी जेनरेशन’ सिस्‍टम भी दिया गया है। जिसकी मदद से एसएमएस की आधारित ओटीपी की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह‍ एप यूजर डेटा अपडेट करने के लिए काफी काम का है। हालांकि इसके लिए आपको रिक्‍वेस्‍ट डालनी पड़ेगी। mAadhaar एप वही यूजर इस्‍तेमाल कर सकते हैं जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है। आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से ही यह एप आपके फोन में सही तरीके से काम कर सकेगा। इस एप में आपका केवाईसी डेटा क्‍यू आर कोड और पासवर्ड के माध्‍यम से सुरक्षित किया गया है।

Latest Business News