A
Hindi News पैसा गैजेट 8,990 रुपए में लॉन्‍च हुआ 5000mAh बैटरी और ट्रिपल कैमरा वाला Vivo U10 फोन, 29 सितंबर से शुरू होगी सेल

8,990 रुपए में लॉन्‍च हुआ 5000mAh बैटरी और ट्रिपल कैमरा वाला Vivo U10 फोन, 29 सितंबर से शुरू होगी सेल

वीवो ने दावा किया है कि इस फोन की बैटरी को केवल 10 मिनट चार्ज करने पर यूजर्स को 4.5 घंटे का टॉक-टाइम मिलेगा।

Vivo U10 with 5000mAh battery, tri-camera set-up launched in india at Rs 8,990- India TV Paisa Image Source : VIVO U10 WITH 5000MAH BAT Vivo U10 with 5000mAh battery, tri-camera set-up launched in india at Rs 8,990

नई दिल्‍ली। चीन की बीकेके इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स की सब्सिडियरी स्‍मार्टफोन ब्रांड वीवो ने मंगलवार को भारत में अपना बजट स्‍मार्टफोन वीवो यू10 को लॉन्‍च किया है। अमेजन-एक्‍सक्‍लूसिव इस स्‍मार्टफोन की बिक्री 29 सितंबर से ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान शुरू की जाएगी। यह फोन इलेक्ट्रिक ब्‍लू और थंडर ब्‍लैक कलर्स में आएगा।

यह फोन तीन रैम और स्‍टोरेज वेरिएंट में उपलब्‍ध होगा। 3जीबी रैम व 32जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपए है। 3जीबी रैम व 64जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपए और 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए होगी।

वीवो यू10 के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट रिफलेक्टिव डिजाइन है। इसके फ्रंट में ड्यूड्रॉप-शेप्‍ड नॉच स्‍क्रीन है। इसमें फास्‍ट चार्ज सपोर्ट के साथ एक बड़ी बैटरी और फोन अनलॉक करने के लिए एक कैपेसिटिव फ‍िंगरप्रिंट सेंसर है।  

Vivo U10 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स

वीवो यू10 में 6.35 इंच की एचडी प्‍लस रेजोल्‍यूशन स्‍क्रीन है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19.5:9 है। इसकी स्‍क्रीन के टॉप पर वाटरड्रॉप-शेप्‍ड नॉच दिया गया है, जिसमें सेल्‍फी कैमरा लगाया गया है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्‍सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्‍सल वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर शामिल है।

क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस यह फोन 4जीबी तक की रैम और 64जीबी तक की इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है, इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन अल्‍ट्रा-गेमिंग मोड के साथ लोडेड होकर आता है, जो गेम-संबंधी कस्‍टोमाइजेशन जैसे 4डी वाइब्रेशन, गेम काउंटडाउन, वॉयस चेंजर आदि अतिरिक्‍त फीचर्स उपलब्‍ध कराता है।

यह फोन 5,000एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जो 18वॉट फास्‍ट चार्जर को सपोर्ट करता है। यह चार्जर फोन के साथ ही आएगा। वीवो ने दावा किया है कि इस फोन की बैटरी को केवल 10 मिनट चार्ज करने पर यूजर्स को 4.5 घंटे का टॉक-टाइम मिलेगा।

Latest Business News