A
Hindi News पैसा गैजेट Vivo ने लॉन्‍च किया V17 स्‍मार्टफोन, इसमें है 8+128GB, 4500mAh बैटरी और 32MP सेल्‍फी कैमरा

Vivo ने लॉन्‍च किया V17 स्‍मार्टफोन, इसमें है 8+128GB, 4500mAh बैटरी और 32MP सेल्‍फी कैमरा

इसमें 4500एमएएच बैटरी है, जो डुअल-इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है।

Vivo V17 launched in India for Rs 22,990- India TV Paisa Image Source : VIVO V17 Vivo V17 launched in India for Rs 22,990

नई दिल्‍ली। भारत में अपनी वी सीरीज को तरोताजा करते हुए चीन की हैंडसेट निर्माता वीवो ने सोमवार को अपना नया फ्लैगशिप वीवो वी17 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया। यह नया हैंडसेट क्‍वाड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्‍च किया गया है और इसकी कीमत 22,990 रुपए है। वीवो वी17 स्‍मार्टफोन में 32 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है, ज‍िसे आईव्‍यू डिस्‍प्‍ले के भीतर फ‍िट किया गया है। इसमें ई3 सुपर एमोलेड स्‍क्रीन है।

वीवो इंडिया के डायरेक्‍टर ब्रांड स्‍ट्रेट्जी निपुन मारया ने अपने एक बयान में कहा कि वी17 हमारी फ्लैगशिप वी सीरीज में नया सदस्‍य है, जो भारतीय बाजार में वीवो की सफलता का एक प्रमुख सदस्‍य है। इन्‍नोवेशन और ग्राहक पहले सिद्धांत पर केंद्रित वीवो की वी सीरीज को कुछ इंडस्‍ट्री-फर्स्‍ट फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया गया है। हम अपने उपभोक्‍ताओं के लिए निरंतर बेहतर मूल्‍य पर बेहतर उत्‍पाद लाते रहेंगे।

वीवो वी17 स्‍मार्टफोन में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है। यह डिवाइस मिडनाइट ओसियन और ग्‍लेशियर आइस कलर में उपलब्‍ध होगा। इस फोन की बिक्री 17 दिसंबर से वीवो इंडिया ई-स्‍टोर, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, टाटाक्लिक और बजाज फ‍िनसर्व ईएमआई स्‍टोर के साथ ही साथ सभी पार्टनर रिटेल स्‍टोर पर उपलब्‍ध होगा।

इस स्‍मार्टफोन में क्‍वाड रियर कैमरा सेटअप हैहै, जिसमें 48 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा, एक 8 मेगापिक्‍सल का सुपर वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल बोकेह कैमरा शामिल है।

इसका कस्‍टोमाइज्‍ड सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले नवीनतम ई3 ओएलईडी से बना हुआ है और इसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 20:9 है। यह 100 प्रतिशत डीसीआई-पी3 कलर गैमट प्रदान करता है। यह स्‍मार्टफोन ब्‍लू लाइट को 42 प्रतिशत तक फ‍िल्‍टर करता है।

वीवो वी17 में क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 675एआईई प्रोसेसर लगा हुआ है, जो कम पावर का उपभोग करता है। इसमें 4500एमएएच बैटरी है, जो डुअल-इंजन फास्‍ट चार्जिंग टेक्‍नोलॉजी से सुसज्जित है। कंपनी का दावा है कि अधिक उपयोग के बावजूद यह बैटरी पूरा दिन पावर बैकअप देने में सक्षम है।

Latest Business News