A
Hindi News पैसा गैजेट कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में विनजो ने शुरु किया पीएम केयर फंड लाईव काउंटर

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में विनजो ने शुरु किया पीएम केयर फंड लाईव काउंटर

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई में योगदान देने के लिए स्थानीय सोशल गेमिंग प्लेटफार्म विनजो अपने 2 करोड़ यूजर्स को इस महामारी के बारे में शिक्षित करेगा।

WinZO to Mobilize 20Million User Base to Contribute towards PM Care Fund- India TV Paisa WinZO to Mobilize 20Million User Base to Contribute towards PM Care Fund

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई में योगदान देने के लिए स्थानीय सोशल गेमिंग प्लेटफार्म विनजो अपने 2 करोड़ यूजर्स को इस महामारी के बारे में शिक्षित करेगा और उन्हें अपने माइक्रोट्रांजैक्शन पॉवर्ड प्लेटफॉम के माध्यम से पीएम केयर फंड में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा। विनजो ने अपने प्लेटफार्म पर खिलाड़ियों द्वारा जाते जाने वाले हर गेम के लिए पीएम केयर फंड लाईव काउंटर भी शुरु किया है। वो अब अपनी माईक्रो-विनिंग पीएम केयर फंड में दे सकते हैं। 

विनजो गेम के को-फाउंडर सौम्य सिंह राठौर ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम देश व सरकार का सहयोग करें, जो हमें सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसे में हम चाहते है कि हर कोई कोरोना पीएम फंड में अपनी जीत की राशि को दान करें। 

Latest Business News