A
Hindi News पैसा गैजेट लॉन्च हुआ 3 हजार रुपए की कीमत वाला सस्ता 4G VOLTE स्मार्टफोन, जानिए कैसे है फीचर्स

लॉन्च हुआ 3 हजार रुपए की कीमत वाला सस्ता 4G VOLTE स्मार्टफोन, जानिए कैसे है फीचर्स

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी Cagabi Mobile ने सस्ता 4G VOLTE +स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की कीमत 3000 रुपए के करीब है।

लॉन्च हुआ 3 हजार रुपए की कीमत वाला सस्ता 4G VOLTE स्मार्टफोन, जानिए कैसे है फीचर्स- India TV Paisa लॉन्च हुआ 3 हजार रुपए की कीमत वाला सस्ता 4G VOLTE स्मार्टफोन, जानिए कैसे है फीचर्स

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी Cagabi Mobile ने सस्ता 4G VOLTE स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की कीमत 3000 रुपए के करीब है। आपको बता दें कि भारत में अभी इस कीमत में बेसिक फीचर्स के साथ Swipe konnect 5.1 और konnect Grand जैसे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। लेकिन Cagabi Mobile फोन के फीचर्स बहुत बेहतर हैं।

शुरू हुई प्री बुकिंग

  • 3000 रुपए में मिलने वाला यह सबसे सस्ता 4G फोन होगा।
  • इस फोन में VOLTE के साथ जो फीचर्स दिए गए हैं वो 6-8 हजार रुपए के रेंज वाले फोन में देखने को मिलते हैं।
  • भारत में इस कीमत में 3G फोन मिल रहे हैं। इस फोन को दुनियाभर में कहीं भी खरीदा जा सकता है। इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है।

प्लास्टिक बॉडी और मेटेलिक फ्रेम में आता है नया फोन

  • यह फोन मेटेलिक फ्रेम और प्लास्टिक बॉडी से बनाया हुआ है।
  • इसमें लार्ज सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ डुअल टोन LED फ्लैश के साथ रियर कैमरा दिया गया है।
  • 5 इंच का HD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1280X720 पिक्सल है। जिसमें 2.5D गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

और क्या है खास

  • इसमें MediaTek MT6737 प्रोसेसर है। फोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है। यह फोन 6.0 Marshmallow पर काम करता है। यह डुअल सिम फोन है।

Latest Business News