A
Hindi News पैसा गैजेट Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi6 स्‍मार्टफोन, 6 जीबी रैम और 3D ग्‍लास स्‍क्रीन से है लैस

Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi6 स्‍मार्टफोन, 6 जीबी रैम और 3D ग्‍लास स्‍क्रीन से है लैस

Xiaomi के Mi6 स्‍मार्टफोन का इंतजार खत्‍म हो गया है। चीन की इस प्रमुख स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ने आज स्‍थानीय बाजार चीन में इस फोन को पेश कर दिया है।

Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi6 स्‍मार्टफोन, 6 जीबी रैम और 3D ग्‍लास स्‍क्रीन से है लैस- India TV Paisa Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi6 स्‍मार्टफोन, 6 जीबी रैम और 3D ग्‍लास स्‍क्रीन से है लैस

नई दिल्‍ली। टेक प्रेमियों के लिए Xiaomi के Mi 6 का इंतजार भी आखिरकार खत्‍म हो गया है। चीन की इस प्रमुख स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ने आज स्‍थानीय बाजार चीन में इस फोन को पेश कर दिया है। तेजतर्रार प्रोसेसर, दमदार कैमरे और भरपूर स्‍टोरेज से लैस इस स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च करने की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।

Xiaomi के सीईओ और को-फाउंडर ली जून ने इस फोन को बीजिंग में लॉन्‍च करते हुए कहा कि एमआई 6 में मौज़ूद स्नैपड्रैगन 835 ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर की ग्राफिक्सल परफॉर्मेंस आईफोन 7 से भी बेहतर है। वहीं कई मामलों में यह सैमसंग के लेटेस्‍ट फोन गैलेक्‍सी 8 से बेहतर पाया गया है।

ये हैं इस फोन की स्‍पेसि‍फिकेशंस

फोन की स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो Xiaomi Mi 6 में 5.15 इंच का डिस्प्ले दिया है। प्रीमियम श्रेणी का यह स्‍मार्टफोन 3डी ग्लास फ़ीचर से लैस है। फोन में 2.45 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू है। मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए मौज़ूद है 6 जीबी रैम। यह भी पढ़ें :रिलायंस जियो जल्‍द ला सकती है DTH सर्विस, लीक हुईं सेट टॉप बॉक्‍स की तस्‍वीरें

फोन की दूसरी बड़ी खासियत इसका डुअल रियर कैमरा है। इसके साथ ही इसमें पहली बार श्‍याओमी ने डुअर स्‍पीकर्स भी दिए हैं। फोन में 3350 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 4G+ नेटवर्क को सपोर्ट करता है। जिसकी अपलोडिंग और डाउनलोडिंग स्‍पीड शानदार है। कंपनी के मुताबिक इसकी डाउनलोड स्पीड लगभग 600Mbps है और इसके अलावा आपको बता दें कि इसकी अपलोड स्पीड लगभग 100Mbps के आसपास है। यह भी पढ़ें :Sony ने लॉन्‍च किया Xperia L1 स्‍मार्टफोन, 2GB रैम और 13MP रियर कैमरे से है लैस

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत वाले दमदार बैटरी से लैस स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News