A
Hindi News पैसा गैजेट ये हैं 9000 रुपए से कम कीमत के पांच ऐसे 4G VoLTE स्‍मार्टफोन जिनकी बैटरी भी है दमदार

ये हैं 9000 रुपए से कम कीमत के पांच ऐसे 4G VoLTE स्‍मार्टफोन जिनकी बैटरी भी है दमदार

ये हैं साल 2016 के पांच ऐसे 4G VoLTE स्‍मार्टफोन्‍स जिनकी अधिकतम कीमत 9,000 रुपए है। इनकी बैटरी क्षमता भी 3,000 mAh या उससे अधिक है।

Powerful Smartphones : ये हैं 9000 रुपए से कम कीमत के पांच ऐसे 4G VoLTE स्‍मार्टफोन जिनकी बैटरी भी है दमदार- India TV Paisa Powerful Smartphones : ये हैं 9000 रुपए से कम कीमत के पांच ऐसे 4G VoLTE स्‍मार्टफोन जिनकी बैटरी भी है दमदार

नई दिल्‍ली। रिलायंस Jio लॉन्‍च होने के बाद से स्‍मार्टफोन की दुनिया में जबरदस्‍त बदलाव आया है। अब हर कोई 4G VoLTE स्‍मार्टफोन लेना चाहता है। इसकी वजह है ऐसे स्‍मार्टफोन्‍स की सुपरफास्‍ट ब्राउजिंग स्‍पीड और वॉयस ओवर एलटीई (VoLTE) की सस्‍ती दरें। 2016 में विभिन्‍न कंपनियों ने ऐसे कई सस्‍ते फोन किए जो VoLTE सुविधा वाले थे। आज हम आपको उन चुनिंदा 4G VoLTE स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 9,000 रुपए तक है और जिनकी बैटरी क्षमता 3,000 mAh या अधिक है।

यह भी पढ़ें : ये हैं 2016 के सबसे बड़े फ्लॉप हाई एंड स्मार्टफोन, किसी की कीमत 76 हजार तो किसी की 50 हजार रुपए

Videocon Krypton3 V50JG

  • एंड्रॉयड मार्शमेलो यानी 6.0 ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाले वीडियोकॉन के इस स्‍मार्टफोन में 2जीबी रैम है।
  • इंटरनल स्‍टोरेज क्षमता 16जीबी है।
  • स्‍क्रीन की साइज 5 इंच है जिसका रेजोल्‍यूशन 1280×720 पिक्‍सेल है।
  • इसका प्रोसेसर 1.3 GHz लगा है जो क्‍वाड कोर है।
  • रियर कैमरा 13 मेगापिक्‍सेल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सेल का है।
  • यह बाजार में लगभग 6,099 रुपए में उपलब्‍ध है।

तस्‍वीरों में देखिए ऐसे फोन के लुक और उनकी कीमतें

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Intex Aqua Power 4G

  • इंटेक्‍स एक्‍वा पावर 4जी स्‍मार्टफोन की कीमत 6,680 रुपए है।
  • इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंरनल स्‍टोरेज है।
  • इसकी मेमरी SD कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है।
  • स्‍क्रीन रेजोल्‍यूशन 1280×720 पिक्‍सेल है।
  • इस स्‍मार्टफोन में भी ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रायड 6.0 है।
  • रियर कैमरा 8 मेगापिक्‍सेल और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्‍सेल का है।
  • इसमें क्‍वाड कोर 1.2GHz प्रोसेसर लगा है।
  • खास बात यह है कि इसकी बैटरी 3,800 mAh की है।

यह भी पढ़ें : Lenovo फैब 2 स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, 12000 के इस फोन की स्‍क्रीन और कैमरे का रिजॉल्‍यूशन है कम

Intex Aqua Ace Mini

  • इस स्‍मार्टफोन की कीमत 7,799 रुपए है।
  • 5 इंच स्‍क्रीन और 1280×720 पिक्‍सेल रेजोल्‍यूशन वाले इस हैंंडसेट में 1GHz का क्‍वाड कोर प्रोसेसर लगा है।
  • इस स्‍मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है जिसे 32 जीबी तक एक्‍सटर्नल मेमरी के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्‍सेल का है जिसमें सैमसंग का सेंसर लगा है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सेल है।

LYF Water 7

  • 8,499 रुपए के इस फोन की स्‍क्रीन साइज 5.5 इंच है जिसका रेजोल्‍यूशन 1920×1080 पिक्‍सेल है।
  • इस फोन में 2 जीबी रैम के अलावा 16 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज की क्षमता है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाले इस फोन का रियर कैमरा 13 मेगा पिक्‍सेल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सेल है।
  • इसमें 1.5GHz का ऑक्‍टा कोर प्रोसेसर लगा है। इस स्‍मार्टफोन पर एक साल की एक्‍सटेंडेड वारंटी भी मिलती है।

Yu Yureka S

  • अगर आपका बजट 9,000 रुपए से थोड़ा अधिक है और आप 3000 mAh के साथ 3 जीबी रैम वाला स्‍मार्टफोन चाहते हैं तो यह एक अच्‍छा ऑप्‍शन है।
  • Yu Yureka S में 1.1GHz का क्‍वाड कोर प्रोसेसर लगा है। इसमें ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड लॉलीपॉप है।
  • इस फोन की स्‍क्रीन साइज 5.2 इंच है जिसका रेजोल्‍यूशन 1920×1080 पिक्‍सेल है।
  • रियर कैमरे की बात करें तो यह 13 मेगापिक्‍सेल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सेल का है।
  • इंटरनल स्‍टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए और बढ़ाया जा सकता है।

Latest Business News