A
Hindi News पैसा गैजेट ZTE Nubia Z11 और Nubia N1 स्‍मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्‍च, One Plus 3 को देगा कड़ी टक्‍कर

ZTE Nubia Z11 और Nubia N1 स्‍मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्‍च, One Plus 3 को देगा कड़ी टक्‍कर

लंबे समय बाद ZTE ने Nubia Z11 और Nubia N1 के जरिए भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में अपना कदम रखा है। Nubia Z11 की कीमत 29,999 रुपए जबकि N1 की कीमत 11,999 रुपए है

ZTE Nubia Z11 और Nubia N1 स्‍मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्‍च, One Plus 3 को देगा कड़ी टक्‍कर- India TV Paisa ZTE Nubia Z11 और Nubia N1 स्‍मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्‍च, One Plus 3 को देगा कड़ी टक्‍कर

नई दिल्‍ली। लंबे समय बाद ZTE ने Nubia Z11 और Nubia N1 के जरिए भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में अपना कदम रखा है। Nubia Z11 की कीमत 29,999 रुपए जबकि N1 की कीमत 11,999 रुपए है। Z11 और N1 की पहली सेल के लिए शुक्रवार से Amazon India पर रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। पहली सेल की तारीख का खुलासा भी शुक्रवार को ही किया जाएगा। टेक विशेषज्ञों की मानें तो Nubia Z11 वन प्‍लस 3 स्‍मार्टफोन को कड़ी टक्‍कर देने वाला है।

यह भी पढ़ें : ये हैं 9000 रुपए से कम कीमत के पांच ऐसे 4G VoLTE स्‍मार्टफोन जिनकी बैटरी भी है दमदार

ZTE Nubia Z11 की खूबियां

  • ZTE Nubia Z11 में 5.5 इंच की स्‍क्रीन है जिसका रेजॉल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्‍सेल है।
  • इसमें फुल एचडी 2.5 डी बॉर्डरलेस डिस्प्ले दिया गया है।
  • स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है।
  • इस स्मार्टफोन में 2.15GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 64-बिट क्वाड-कोर 14nm प्रोसेसर है।
  • ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 GPU है।
  • कंपनी ने भारत में Nubia Z11 का 6 जीबी रैम और 64 GB स्टोरज वैरिएंट लॉन्‍च किया है।
  • फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेेलो पर चलता है जिसके ऊपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है।
  • यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है जिसका मतलब है कि दो सिम कार्ड या एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड का विकल्प ही मिल सकेगा।

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत के पावरफुल स्‍मार्टफोन 

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ZTE Nubia Z11 का कैमरा और बैटरी

  • ZTE Nubia Z11 के इस फोन में डुअल-टोन LED फ्लैश, IMX 298 सेंसर, OIS, PDAF, अपर्चर F/2.0 और 6पी लेंस के साथ 16MP का रियर कैमरा दिया गया है।
  • वहीं 5पी लेंस, अपर्चर F/2.4, 80-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा है।
  • फोन को पावर देने के लिए 3000 mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से लैस है।
  • यह फोन ब्लैक व गोल्ड कलर वैरिएंट में मिलेगा।

यह भी पढ़ें : ये हैं 2016 के सबसे बड़े फ्लॉप हाई एंड स्मार्टफोन, किसी की कीमत 76 हजार तो किसी की 50 हजार रुपए

ZTE Nubia N1 की खूबियां

  • ZTE Nubia N1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया 4.0 यूआई पर चलता है।
  • यह हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट के साथ आता है।
  • हैंडसेट में 5.5 इंच (1920×1080 पिक्सेल) का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 401 ppi है।
  • स्मार्टफोन में 64 बिट 1.8GHz मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 3 GB रैम का इस्तेमाल किया गया है।
  • ग्राफिक्स के लिए 550MHz माली T860 GPU इंटिग्रेटेड है।
  • ZTE Nubia N1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 GB है।
  • जरूरत पड़ने पर 128 GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

ZTE Nubia N1 का कैमरा और बैटरी

रियर कैमरे की बात करें तो N1 में 13MP का सेंसर है। यह फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस, एफ/ 2.2 अपर्चर और LED फ्लैश से लैस है। इसका सेल्फी कैमरा भी 13MP का है। फ्रंट कैमरे में ब्यूटी फिल्टर और स्मार्ट फिल लाइट फीचर दिए गए हैं। ZTE Nubia N1 में 5000 mAh की बैटरी है। यह फोन भी ब्लैक व गोल्ड कलर वैैरिएंट में ही आएगा।

Latest Business News