A
Hindi News पैसा गैजेट Smartphone की Battery डिस्चार्ज होने से हैं परेशान? ये टिप्स आपकी समस्या का कर देंगे समाधान

Smartphone की Battery डिस्चार्ज होने से हैं परेशान? ये टिप्स आपकी समस्या का कर देंगे समाधान

Smartphone Battery: आपने अक्सर महसूस किया होगा कि फोन चार्ज (Phone Charge) करने के कुछ ही देर बाद आपके फोन की बैटरी (Battery) फिर से खत्म हो जाती है। स्मार्टफोन में चलने वाला इंटरनेट (Internet) इसका सबसे बड़ा कारण है।

Smartphone की Battery डिस्चार्ज...- India TV Paisa Image Source : FILE Smartphone की Battery डिस्चार्ज होने से हैं परेशान?

Highlights

  • विशेष ध्यान रखें कि इलेक्ट्रिसिटी फ्लकचुएट ना हो रही हो।
  • अपने फोन को ऐसी जगह पर रखें जहां ज्यादा गर्मी ना हो।
  • अपने स्मार्टफोन को उसके चार्जर से ही चार्ज करें।

Smartphone Battery: आपने अक्सर महसूस किया होगा कि फोन चार्ज (Phone Charge) करने के कुछ ही देर बाद आपके फोन की बैटरी (Battery) फिर से खत्म हो जाती है। स्मार्टफोन में चलने वाला इंटरनेट (Internet) इसका सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में यह संभव नहीं है कि आप दिन-रात अपने फोन को चार्जर से लटका कर ही रखें। आज हम आपको चार्जिंग के कुछ ऐसे टिप्स (Tips) बता रहे हैं जो आपके स्मार्ट फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा देंगे। चलिए शुरुआत करते हैं।

बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान-

  1. फोन को चार्ज में लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इलेक्ट्रिसिटी फ्लकचुएट ना हो रही हो। ये सीधे आपके मोबाइल बैटरी को खराब करने का काम करती है। कई बार तो मोबाइल ब्लास्ट भी हो जाता है।  
  2. अपने फोन को ऐसी जगह पर रखें जहां ज्यादा गर्मी ना हो। गर्मी के कारण बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और साथ ही आपकी बैटरी की लाइफ को भी कम कर देती है।
  3. कभी भी फोन को 100% चार्ज ना करें। उसे 80-90% के बीच में रखें। साथ ही बैटरी को 20% से कम ना होने दें। फोन की बैटरी को पूरा डिस्चार्ज रखना या फिर फूल चार्ज कर लेना आपके मोबाइल की बैटरी के लिए घातक हो सकता है।
  4. अपने स्मार्टफोन को उसके चार्जर से ही चार्ज करें। दूसरे चार्जर उसे धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाना शुरु कर देते हैं। आपने नोटिस किया होगा कि आपके मोबाइल के चार्जर की कैपेसिटी दुसरे से अलग होती है। किसी के मोबाइल में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है तो कोई में नॉर्मल तरीके से चार्ज संभव हो पाता है। ऐसे में अगर आपके मोबाइल की क्षमता तेज चार्ज करने की है और आप धीमे चार्ज होने वाले चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी जल्द ही डेड बोल जाती है। 
  5. बहुत बार ऐसा होता है कि हम फोन को चार्ज करते समय उसमें इंस्टॉल किए गए ऐप्स को खोल कर रखते हैं। अगर आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते है तो सबसे पहले नेट को बंद करें और उन सभी चीजों को भी बंद करें जो आपके फोन की बैटरी को खत्म करती हैं। वो आपके सबसे पसंदीदा ऐप्स ही क्यों ना हो।

Latest Business News