A
Hindi News पैसा गैजेट कॉम्पैक ने भारत के स्मार्टवॉच बाजार में कदम रखा, गैजेट मार्केट में और बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा

कॉम्पैक ने भारत के स्मार्टवॉच बाजार में कदम रखा, गैजेट मार्केट में और बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करते। हम हमेशा से उच्च गुणवत्ता के आधुनिक तकनीक वाले कंज्यूमर ड्यूबल्स उत्पाद पेश करते हैं।

कॉम्पैक स्मार्टवॉच- India TV Paisa Image Source : FILE कॉम्पैक स्मार्टवॉच

घरेलू गैजेट मार्केट में और प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है। दरअसल, स्मार्ट टीवी के साथ कई सालों तक उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने के बाद कॉम्पैक ने क्यू वॉच के साथ भारतीय स्मार्टवॉच के बाजार में प्रवेश किया है। इसके साथ स्मार्ट टेक्नोलॉजी ब्राण्ड कॉम्पैक पहली बार वियरेबल टेक्नोलॉजी सेगमेन्ट में प्रवेश करने जा रहा है। कॉम्पैक की नई स्मार्ट वॉच 14 जनवरी से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिलनी शुरू हो गई है। 

क्वालिटी से कोई समझौता नहीं 

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करते। हम हमेशा से उच्च गुणवत्ता के आधुनिक तकनीक वाले कंज्यूमर ड्यूबल्स के साथ उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहे हैं। कंपनी द्वारा पेश की गई क्यू वॉच स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संगम है। स्मार्ट टेलीविजन को मिली जबरदस्त लोकप्रियता के बाद हमें विश्वास है कि हमारी नई स्मार्टवॉचेज को भी भारतीय उपभोक्ता खूब पसंद करेंगे। कॉम्पैक स्मार्ट वॉच की क्यूवॉच रेंज में तीन सीरीज-एक्स-ब्रीड, डाइमेंशन और बैलेंस शामिल हैं। 

100 से अधिक वॉच फेसेज के विकल्प 

कॉम्पैक क्यूवॉच हाई-डेफिनेशन डिस्प्ले के साथ आती हैं, जो पारम्परिक एलईडी डिस्पले की सभी समस्याओं को दूर करती हैं। बेहतर ब्राईटनैस, वाईड कलर सपोर्ट और शानदार कलर एक्युरेसी के साथ ये वॉचेज़ बेहतरीन विजु़अल अनुभव प्रदान करती हैं। क्यूवॉच का कर्वड ग्लास इसे और भी बेहतर बनाता है। ये वॉच कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती हैं जैसे ब्लूटुथ कॉलिंग, मैटल बॉडी, 100 से अधिक वॉच फेसेज, वायरलैस चार्जिंग, वॉइस असिस्टेन्स, एसएनएस इंस्टेन्ट मैसेजिंग नोटिफिकेशन, मीडिया कंट्रोल, मोशन जेस्चर के द्वारा डिस्प्ले ऑन करने का विकल्प, ओटीए फर्मवेयर अपग्रेड आदि। इसके अलावा क्यूवॉच के शानदार कलर्स इसे बेहतरीन लुक देते हैं। क्यूवॉच पतले 9एच हार्डनैस ग्लास शीट के साथ आती है, जो इसे मजबूत और स्क्रैच रेजिस्टेंट बनाते हैं।

Latest Business News