A
Hindi News पैसा गैजेट Corrupt हो चुके पेन ड्राइव और एसडी कार्ड को कचरे में न फेंके, ऐसे करें रिपेयर

Corrupt हो चुके पेन ड्राइव और एसडी कार्ड को कचरे में न फेंके, ऐसे करें रिपेयर

Pendrive: तस्वीरें, फोटो, वीडियो और जरूरी फाइल एक दूसरे से शेयर करने के लिए पेनड्राइव का इस्तेमाल करते हैं। वहीं दूसरी तरफ कैमरा और स्मार्टफोन में एसडी कार्ड लगाकर इसमें तस्वीरें वीडियो और डॉक्यूमेंट सेव करके रखते हैं।

Corrupt हो चुके पेन ड्राइव...- India TV Paisa Image Source : INDIA TV Corrupt हो चुके पेन ड्राइव को कचरे में न फेंके

Highlights

  • करप्ट पेनड्राइव और एसडी कार्ड को रिपेयर करने के लिए सबसे पहले इसे कंप्यूटर में लगाएं
  • अब सर्च बार में जाकर कमांड सर्च करें। इसके लिए आप कंट्रोल के साथ R शॉर्टकट key का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • पेन ड्राइव रिपेयर (Fix) करने के बाद इसे एक बार फॉर्मेट करना बहुत जरूरी है

Pendrive: तस्वीरें, फोटो, वीडियो और जरूरी फाइल एक दूसरे से शेयर करने के लिए पेनड्राइव का इस्तेमाल करते हैं। वहीं दूसरी तरफ कैमरा और स्मार्टफोन में एसडी कार्ड लगाकर इसमें तस्वीरें वीडियो और डॉक्यूमेंट सेव करके रखते हैं। कई वर्षों तक पेनड्राइव का इस्तेमाल करने के बाद यह करप्ट हो सकता है। करप्ट होने की स्थिति में कुछ लोग इसे बनवाने के लिए दुकान पर ले जाते हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसे खराब समझकर कचरे में फेंक देते हैं। 

अब आप भी घर बैठे किसी भी करप्ट पेनड्राइव और एसडी कार्ड को फिक्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है। इस आसान टिप्स और ट्रिक का इस्तेमाल कर करप्ट पेनड्राइव को खुद से रिपेयर कर पैसे बचाएं। 

कंप्यूटर और लैपटॉप दोनों से कर सकते हैं पेन ड्राइव रिपेयर 

पेन ड्राइव रिपेयर करने के लिए कंप्यूटर और लैपटॉप दोनों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। स्मार्टफोन (Smartphone) की मदद से इसे फिक्स कर पाना संभव नहीं है। एसडी कार्ड को फिक्स करने के लिए आपको कार्ड रीडर की जरूरत पड़ेगी। एसडी कार्ड को डायरेक्ट लैपटॉप में लगाकर फिक्स नहीं कर सकते हैं। अगर पेनड्राइव कभी-कभी काम करता हो और इसमें पहले से कोई डाटा मौजूद हो तो इसे कंप्यूटर में सेव करके रख लें। कमांड देते समय पेन ड्राइव में मौजूद डाटा को हमेशा के लिए खो सकते हैं। 

करप्ट पेनड्राइव और एसडी कार्ड को ऐसे करें रिपेयर 

1. करप्ट पेनड्राइव और एसडी कार्ड को रिपेयर करने के लिए सबसे पहले इसे कंप्यूटर में लगाएं। 
2. अब सर्च बार में जाकर कमांड सर्च करें। इसके लिए आप कंट्रोल के साथ R शॉर्टकट key का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. कमांड पर राइट क्लिक कर रन ऐज एडमिनिस्ट्रेटर (Run As Administrator) पर क्लिक करें।
4. इसके बाद इस पर क्लिक कर कमांड में Diskpart लिखें 
5. अब लिस्ट डिस्क (List Disk) लिखने के बाद इंटर बटन दबाएं।
6. Select Diskpart लिखने के बाद पेन ड्राइव को सिलेक्ट करें।
7. कमांड में क्लीन (Clean) लिखकर इंटर कर दें।
8. अब आप इसे फॉर्मेट करें। 

पेन ड्राइव रिपेयर करने के बाद इसे एक बार फॉर्मेट जरूर करें

1. पेन ड्राइव रिपेयर (Fix) करने के बाद इसे एक बार फॉर्मेट करना बहुत जरूरी है।
2. क्लीन कमांड देने के बाद फॉर्मेट (Format) बटन पर क्लिक कर यूएसबी पेन ड्राइव को फॉर्मेट करें।
3. इसके बाद एक बार फिर से इसे कंप्यूटर से निकाल कर दोबारा कंप्यूटर में लगाएं।
4. अब आपका करप्ट पेनड्राइव रिपेयर हो चुका है।
5. इसे चेक करने के लिए राइट क्लिक कर डिटेल्स में जाएं। 
6. कभी भी पेन ड्राइव कंप्यूटर या लैपटॉप से निकालने से पहले इसे इजैक्ट (Eject) जरूर करें। 
7. पेनड्राइव क्रेक होने की स्थिति में इसे रिपेयर कर पाना संभव नहीं है। 

Latest Business News