A
Hindi News पैसा गैजेट Whatsapp Status: किसी खास व्यक्ति से इस तरह छुपाएं वॉट्सऐप स्टेटस, फॉलो करें ये स्टेप्स

Whatsapp Status: किसी खास व्यक्ति से इस तरह छुपाएं वॉट्सऐप स्टेटस, फॉलो करें ये स्टेप्स

कुछ तस्वीरें और वीडियो अक्सर लोग अपने रिश्तेदारों या किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं दिखाना चाहते जिन्हें वे पसंद नहीं हो।

वॉट्सऐप - India TV Paisa Image Source : FILE वॉट्सऐप

लोगों से मैसेज के जरिए बातचीत करने के लिए लोग वॉट्सऐप से चैटिंग करते हैं। इसके अलावा तस्वीरें वीडियो और जरूरी फाइलें शेयर करने के लिए भी अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। वॉट्सऐप पर वीडियो या वॉइस कॉल करते समय इसे रिकॉर्ड करना आसान नहीं होता है, इसलिए कुछ लोग सामान्य की जगह इस ऐप के जरिए भी कॉल करते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ खास होने पर यूजर्स स्टेटस में तस्वीरें वीडियो और टेक्स्ट लिखकर इसे लोगों के साथ शेयर भी करते हैं।

वॉट्सऐप पर करीबी रिश्तेदारों दोस्तों और अन्य लोगों के होने की वजह से कई बार लोग स्टेटस लगा तो देते हैं, लेकिन इसके बाद उन्हें परेशानी भी आती है. इससे बचना बहुत आसान है।

क्या होता है वॉट्सऐप स्टेटस हाइड फीचर

वॉट्सऐप यूजर्स को लुभाने के लिए समय-समय पर नए अपडेट्स लेकर आती रहती है। अगर आप भी इस पर स्टेटस लगाकर लोगों के साथ अपनी खुशियां शेयर करते हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप हाइड फीचर की मदद से इसे सिर्फ उन लोगों के साथ ही शेयर कर सकते हैं, जिसे आप दिखाना चाहते हैं। इसके अलावा जिन्हें आप स्टेटस नहीं दिखाना चाहते हैं, उन्हें हाइड करने की भी सुविधाएं इस ऐप पर उपलब्ध है। इसे वॉट्सऐप स्टेटस हाइड फीचर कहते हैं।

किसी खास व्यक्ति से ऐसे छुपाएं वॉट्सऐप स्टेटस

1. किसी खास व्यक्ति से स्टेटस छुपाने के लिए पहले ऐप को खोलें।
2. इसके बाद स्टेटस सेक्शन में जाकर ऊपर दाहिने साइड में 3 डॉट के ऊपर क्लिक करें।
3. यहां आपको दो विकल्प देखने को मिलेंगे इनमें से स्टेटस प्राइवेसी के ऊपर क्लिक करें।
4. अब आपको my contacts, my contacts except, और only share with देखने को मिलेंगे।
5. my contacts except के ऊपर क्लिक कर दें।
6. जिसके बाद आप जिन लोगों से स्टेटस छुपाना चाहते हैं एक-एक कर उन्हें सिलेक्ट कर लें।
7. अब नीचे सही यानी राइट चिन्ह के ऊपर क्लिक कर इसे सेव कर लें।

केवल खास लोगों को ऐसे दिखाएं वॉट्सऐप स्टेटस

1. केवल एक या एक से अधिक खास लोगों को भी वॉट्सऐप स्टेटस दिखा सकते हैं।
2. इसके लिए सबसे पहले ऐप ओपन कर स्टेटस सेक्शन में जाएं।
3. अब राइट साइड में ऊपर की तरफ 3 डॉट के ऊपर क्लिक कर स्टेटस प्राइवेसी के ऊपर क्लिक करें।
4. यहां आपको 3 विकल्प my contacts, my contacts except, और only share with देखने को मिलेंगे।
5. इनमें से only share with के ऊपर क्लिक कर दें।
6. अब आप उन खास लोगों को सिलेक्ट करें जिन्हें आप स्टेटस दिखाना चाहते हो।
7. इसके बाद इस सेटिंग को ओके कर सेव लें।

Latest Business News