A
Hindi News पैसा गैजेट Whatsapp कॉल के लिए कस्टम रिंगटोन कैसे करें सेट? जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

Whatsapp कॉल के लिए कस्टम रिंगटोन कैसे करें सेट? जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

व्हॉट्सएप का सालों से इस्तेमाल कर रहे यूजर को शायद इस बात की जानकारी नहीं है कि ऐप पर प्रत्येक कॉन्टैक्ट के लिए कस्टम रिंगटोन की सुविधा होती है। कस्टम रिंगटोन की सुविधा के चलते यूजर अलग-अलग कॉन्टैक्ट से आने वाले मैसेज या कॉल्स की आसानी से पहचान कर पाते हैं।

how to set custom ringtones for WhatsApp calls- India TV Paisa Image Source : CANVA व्हॉट्सएप कॉल के लिए कैसे सेट करें कस्टम रिंगटोन

Custom ringtones for WhatsApp calls: मैसेंजर ऐप के रूप में Whatsapp का इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है। पूरी दुनिया में इसके दो अरब से भी ज्यादा यूजर हैं। Whatsapp लोगों को मैसेज, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ने का प्लेटफॉर्म देता है। क्या आप जानते हैं कि Meta के स्वामित्व वाला Whatsapp यूजर को कस्टम नोटिफिकेशन फीचर की भी सुविधा देता है, जिसकी मदद से यूजर व्हॉट्सएप पर आने वाले इनकमिंग कॉल्स और मैसेजिस के लिए कस्टम रिंगटोन सेट कर सकते हैं।

कस्टम रिंगटोन की सुविधा के चलते यूजर अलग-अलग कॉन्टैक्ट से आने वाले मैसेज या कॉल्स की आसानी से पहचान कर पाते हैं। यदि आप भी व्हॉट्सएप पर किसी खास कॉन्टैक्ट पर कस्टम रिंगटोन को सेट करना चाहते हैं तो आइए आपको इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी देते हैं।

एंड्रॉयड में कैसे सेट करें कस्टम रिंगटोन?

अपने फोन में WhatsApp को ओपन करें और चैट टैब में जाएं। अब जिस भी कॉन्टैक्ट पर आप रिंगटोन सेट करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें। इसके बाद कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें और उसकी प्रोफाइल में जाएं। नीचे स्क्रॉल डाउन करें और कस्टम नोटिफिकेशन पर टैप करें। इसके बाद 'Use custom notifications' बॉक्स पर चेक करें और कॉल नोटिफिकेशन के नीचे रिंगटोन पर टैप करें और अपनी पसंदीदा रिंगटोन को सिलेक्ट कर लें।

आईफोन में कैसे सेट करें कस्टम रिंगटोन?

अपने फोन पर WhatsApp को खोलने के बाद चैट टैब पर क्लिक करें। अब उस कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करें, जिस पर आप कस्टम रिंगटोन लगाना चाहते हैं। इसके बाद वॉलपेपर एंड साउंट पर टैप करें। फिर कस्टम टोन के नीचे नजर आ रहे अलर्ट टोन पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपनी पसंदीदा रिंगटोन का आसानी से सिलेक्ट कर पाएंगे।

Latest Business News