A
Hindi News पैसा गैजेट Infinix ने भारतीय बाजार में किया HOT 12 PRO स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ कीमत 10000 रुपये से भी कम

Infinix ने भारतीय बाजार में किया HOT 12 PRO स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स के साथ कीमत 10000 रुपये से भी कम

Infinix ने मार्केट में Xiaomi Realme Samsung जैसी कंपनियों के कॉम्पटीशन को देखते हुए इस कई शानदार फीचर्स के साथ पेश गया है।

Infinix Hot 12 pro- India TV Paisa Image Source : FILE Infinix Hot 12 pro

Highlights

  • Infinix ने नया Hot 12pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है
  • Infinix Hot 12Pro की प्राइज सिर्फ 9999 रुपये से शुरू हो रही है
  • Hot 12Pro बाजार में शाओमी, सैमसंग और रियलमी जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा

कोई भी स्मार्टफोन यूजर अपने फोन में क्या चाहता है, फोन की स्क्रीन बड़ी हो, विशाल स्टोरेज स्पेस हो, बैटरी इतनी दमदार हो कि घंटों तक ड्राय न हो। यदि ये सारी खूबियां एक ही फोन में मिल जाए तो क्या बात है। ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफीनिक्स अपनी नई Hot 12 सीरीज को लेकर आया है। कंपनी ने नया HOT 12 PRO स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कीमत की बात की जाए तो HOT 12 PRO की प्राइज सिर्फ 9999 रुपये से शुरू हो रही है। 

ऑफ़र के साथ ये है प्राइज

मेमोरी​

6/64

8/128
कीमत 10999  12999
फ्लैट ऑफर 1000 1000
बैंक ऑफर 1000 1000
नेट कीमत 9999 10999

क्या हैं फोन की खूबियां?

Infinix का HOT 12 PRO जिस प्राइसबैंड में पेश किया गया है, वह काफी प्रभावित करने वाला है। कंपनी ने मार्केट में कॉम्पटीशन को देखते हुए इस कई शानदार फीचर्स के साथ पेश गया है। बड़ा डिस्प्ले, ज्यादा मेमोरी और दमदार बैटरी इसे Xiaomi, Samsung और Realme जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के काबिल बनाते हैं। यह फोन नवीनतम OS एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। इसकी मैमोरी एक्सपेंड की जा सकती है। साथ ही इसका कैमरा काफी प्रभावित करता है। यह चार आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा, ये रंग हैं इलेक्ट्रिक ब्लू, रेसिंग ब्लैक, लाइटसैबर ग्रीन और हेलो व्हाइट।

शानदार गेमिंग डिस्प्ले

HOT 12 PRO के स्पेसिफिकेशंस की बात करें इंफिनिक्स HOT 12 PRO में 6.6 का ”फ्लुइड ड्रॉप नॉच गेमिंग डिस्प्ले दिया गया है। यह एचडी $ रिज़ॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इन खूबियों के चलते डिवाइस को लंबे समय तक गेम खेलने में कोई दिक्कत नहीं पेश आती है। बड़ी स्क्रीन के साथ, स्मार्टफोन में बेहतर विजुअल एक्सपीरिएंस के लिए 480 निट का चमकदार डिस्प्ले मिलता है।

स्टाइलिश डिज़ाइन

यह फोन देखने में वाकई बेहद खूबसूरत है। इसे आसीनी से हाथ में पकड़ा जा सकता है। हॉट 12 प्रो के बैक पैनल में एक खास और प्रीमियम मैट फ़िनिश दी गई है। कैमरा मॉड्यूल को ऊपर बाईं ओर रखा गया है, प्रीमियम और स्टाइलिश स्मार्टफोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

सुपीरियर परफॉर्मेंस और एक्सपेंडेबल मेमोरी/स्टोरेज

 लेटेस्ट एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हॉट 12 प्रो ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी616 प्रोसेसर पर काम करता है। यह दो मेमोरी वेरिएंट के साथ आता है,   6GB LPDDR4X + 3GB वर्चुअल रैम 64GB UFS2.2 ROM; और 8GB LPDDR4X + 5GB वर्चुअल रैम 128GB UFS2.2 ROM।  इतने बड़े स्टोरेज स्पेस के साथ यह सबसे किफायती स्मार्टफोन है। वर्चुअल रैम फीचर ओटीए के जरिए उपलब्ध होगा।

असाधारण कैमरा अनुभव 

हॉट 12 प्रो श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कैमरा के साथ आता है। यह डिवाइस डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 50 एमपी एआई डुअल कैमरा, एफ/1.6 बड़े अपर्चर के साथ सुपर नाइटस्केप प्राइमरी लेंस और परफेक्ट पोर्ट्रेट शॉट्स को कैप्चर करने के लिए डेप्थ सेंसर के साथ सेकेंडरी लेंस से लैस है। आगे की तरफ, स्मार्टफोन में एक समर्पित डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8डच् का सेल्फी कैमरा है।

दमदार बैटरी 

HOT 12 PRO  5000 MaH की बैटरी को स्पोर्ट करता है, जो लंबे समय तक भारी उपयोग के बाद भी स्मार्टफोन को चालू रखता है। एक बार डिवाइस पूरी तरह चार्ज होने पर 79 घंटे संगीत, 41 घंटे कॉलिंग और 12 घंटे गेमिंग और 45 दिनों के स्टैंडबाय का आनंद ले सकता है। 

Latest Business News