A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में लॉन्च हुआ सस्ता 5G स्मार्टफोन Infinix Zero 5G, इतनी कम कीमत से बढ़ेगी Xiaomi और Realme की मुसीबत

भारत में लॉन्च हुआ सस्ता 5G स्मार्टफोन Infinix Zero 5G, इतनी कम कीमत से बढ़ेगी Xiaomi और Realme की मुसीबत

फ्लिपकार्ट से यह फोन खरीदने पर 1,667 रुपए की नो-कॉस्ट EMI और सिटी बैंक कार्ड पर 750 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

<p>Infinix Zero 5G </p>- India TV Paisa Infinix Zero 5G 

Highlights

  • स्मार्टफोन कंपनी Infinix ने 5G मार्केट में जबर्दस्त एंट्री ली है।
  • कंपनी ने अपना पहला 5G स्मार्टफोन Infinix Zero 5G लॉन्च किया
  • स्मार्टफोन का रियलमी, शाओमी, वीवो के बजट 5G स्मार्टफोन से मुकाबला

स्मार्टफोन कंपनी Infinix ने 5G मार्केट में जबर्दस्त एंट्री ली है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना पहला 5G स्मार्टफोन Infinix Zero 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन की कीमत 19,999 रुपए तय की है। फोन की पहली सेल 18 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस स्मार्टफोन का रियलमी, शाओमी, वीवो के बजट 5G स्मार्टफोन से मुकाबला होगा।

कंपनी फ्लिपकार्ट पर शुरुआती सेल के दौरान खास आफर भी दे रही है। इस 5जी स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को 999 रुपए कीमत वाले इनफिनिक्स स्नोकोर वायरलेस इयरबड्स सिर्फ 1 रुपए में खरीदने को मिल रहे हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट से यह फोन खरीदने पर 1,667 रुपए की नो-कॉस्ट EMI और सिटी बैंक कार्ड पर 750 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है। 

Infinix Zero 5G के स्पेसिफिकेशन

इनफिनिक्स ज़ीरो 5जी में एंड्रॉयड 10 पर आधारित XOS 10 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 2460 x 1080 पिक्सल है। फोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, और इसमें 8 जीबी की LPDDR5 रैम है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन में वर्चुअल रैम भी दी गई है जो कि 5 जीबी तक की है।

कैसा है कैमरा 

फोन में फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल एआई रियर कैमरा दिया है। इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट शूटर 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है। फोन 30x डिजिटल जूम को भी सपोर्ट करता है। फोन में नाइट फोटोग्राफी के लिए क्वाड LED फ्लैश दी है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। इसमें डुअल LED फ्लैश सपोर्ट दिया है।

स्टोरेज 

फोन में 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। वहीं आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5, GPS, OTG और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। चार्जिंग और डेटा शेयरिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया है। फोन एंबियंट लाइट सेंसर, लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, जी-सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर को सपोर्ट करता है। 

मुकाबला इन फोन से 

भारतीय बाजार में इसका मुकाबला 20 हजार से कम कीमत वाले रेडमी नोट 11T 5G, रेडमी 8s 5G, सैमसंग गैलेक्सी A22 5G और ओप्पो A74 5G जैसे स्मार्टफोन से होगा।

Latest Business News