A
Hindi News पैसा गैजेट Airtel और Vi के 14 लाख ग्राहकों ने कंपनी को कहा टाटा, जानिए Jio का क्या रहा रिजल्ट

Airtel और Vi के 14 लाख ग्राहकों ने कंपनी को कहा टाटा, जानिए Jio का क्या रहा रिजल्ट

भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर महीने में 4.89 लाख घटी जबकि वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 9.64 लाख कम हुई है।

<p>Airtel और Vi के 14 लाख...- India TV Paisa Image Source : FILE Airtel और Vi के 14 लाख ग्राहकों ने कंपनी को कहा टाटा, जानिए Jio का क्या रहा रिजल्ट

Highlights

  • रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.6 लाख बढ़ी
  • जियो के मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 42.65 करोड़ पर पहुंची
  • वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या कम होकर 26.90 करोड़ रही

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.6 लाख बढ़ी। वहीं भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों में संयुक्त रूप से 14.5 लाख की कमी आयी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर महीने में 4.89 लाख घटी जबकि वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 9.64 लाख कम हुई है।

ट्राई के अनुसार रिलायंस जियो के मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.61 लाख बढ़कर 42.65 करोड़ पर पहुंच गयी। इसके पहले सितंबर महीने में कंपनी के 1.90 लाख ग्राहक छिटक गये थे। ट्राई के मासिक आंकड़ों के अनुसार देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या आलोच्य महीने में 4.89 लाख घटकर 35.39 करोड़ रही। एयरटेल ने सितंबर में 2.74 लाख नए ग्राहक जोड़े थे।

वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर महीने में 9.64 लाख कम होकर 26.90 करोड़ रही। सितंबर महीने में कंपनी ने 10.77 लाख ग्राहक गंवाये थे। देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर 2021 में 0.04 प्रतिशत बढ़कर 118.96 करोड़ रही। आंकड़े के अनुसार ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में बढ़कर 79.8 करोड़ पर पहुंच गयी। 

Latest Business News