A
Hindi News पैसा गैजेट OnePlus 11 5G भारत में लॉन्च, कीमत 56,999 रुपये से शुरू, वनप्लस टीवी Q2 प्रो 65 से भी हटा पर्दा

OnePlus 11 5G भारत में लॉन्च, कीमत 56,999 रुपये से शुरू, वनप्लस टीवी Q2 प्रो 65 से भी हटा पर्दा

वन प्लस ने कम कीमत में दमदार फोन लॉन्च कर सीधे Samsung और iQOO जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने की कोशिश की है।

वन प्लस - India TV Paisa Image Source : FILE वन प्लस

भारत में वन प्लस ने अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नए स्मार्टफोन और गजट पर जोर लगा रही है। कंपनी ने आज नई दिल्ली में अपने क्लाउड 11 लॉन्च इवेंट में वनप्लस 11 5G सहित कई नए उत्पाद को लॉन्च किया। इस इवेंट में सबसे पहले OnePlus 11 5G को लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन अब तक का सबसे सस्ता Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर वाला है। वनप्लस (8GB RAM + 128GB) का यह फोन 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। वहीं टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 61,999 रुपये है। वन प्लस ने कम कीमत में दमदार फोन लॉन्च कर सीधे Samsung और iQOO जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने की कोशिश की है। आपको बता दें कि Samsung Galaxy S22 सीरीज की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है। उसके मुकाबले वन प्लस 11 5G की कीमत काफी कम है। 

आज के इवेंट में ये प्रोडक्ट लॉन्च किए गए 

वनप्लस 11 5G स्मार्टफोन

  • प्री-आर्डर: 7 फरवरी, बिक्री: 14 फरवरी
  • 8GB रैम, 128GB स्टोरेज  कीमत 56,999 रुपये
  • 16GB रैम, 128GB स्टोरेज कीमत 61,999 रुपये

वनप्लस 11आर स्मार्टफोन

  • प्री-आर्डर:  21 फरवरी, बिक्री: 28 फरवरी
  • 8GB रैम, 128GB स्टोरेज कीमत 39,999 रुपये
  • 16GB रैम, 128GB स्टोरेज कीमत 44,999 रुपये

वनप्लस बड्स प्रो 2आर (हेड ट्रैकिंग और वायरलेस चार्जिंग के बिना)

  • कीमत 9,999 रुपये
  • वनप्लस बड्स प्रो 2
  • कीमत 11,999 रुपये

वनप्लस टीवी Q2 प्रो 65

  • कीमत: 99,999 रुपये
  • प्री-आर्डर:: 6 मार्च, बिक्री: 10 मार्च
     
  • वनप्लस पैड अप्रैल में आएगा। 
  • वनप्लस मैकेनिकल कीबोर्ड अप्रैल में आएगा। 
  • OnePlus हब 5G राउटर जुलाई में आएगा। 


    OnePlus 11R 5जी
    वन प्लसन ने OnePlus 11R को भी लॉन्च कर दिया है। इसमें सोनिक ब्लैक और गैलेक्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट की सपोर्ट और 16 रैम प्लस रैम वीटा जैसे बेनिफिट भी दिए गए हैं। इसमें 5000mAh बैटरी और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए और 16GB+256GB वेरिएंट का प्राइस 44,999 रुपए है। यूजर्स 21 फरवरी इसकी प्री-बुकिंग कर पाएंगे। वहीं, OnePlus 11 5G को 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया। कंपनी फोन के साथ चार साल तक का एंड्रॉयड अपडेट देगी। इस स्मार्टफोन में 16 जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256 जीबी तक की UFS 4.0 स्टोरेज है। 

Latest Business News