A
Hindi News पैसा गैजेट अब अपनी स्मार्टवॉच से भी ले सकते हैं सेल्फी, ये कंपनी लेकर आई कैमरा रिमोट फीचर

अब अपनी स्मार्टवॉच से भी ले सकते हैं सेल्फी, ये कंपनी लेकर आई कैमरा रिमोट फीचर

आईफोन यूजर अब ऐप्पल वॉच से ही सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। इसके लिए यूजर को ऐप्पल वॉच के कैमरा रिमोट का इस्तेमाल करना होगा। आइए आपको इसे क्लिक करने का तरीका बताते हैं।

Take selfie on iphone using camera remote- India TV Paisa Image Source : CANVA iPhone पर Apple वॉच की मदद से ऐसे क्लिक करें परफेक्ट सेल्फी

अब एप्पल वॉच कैमरा रिमोट के जरिए सेल्फी क्लिक करने में यूजर की मदद करेगी। यूजर फोन से निश्चित दूरी रखकर ऐप्पल वॉच से ही सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। यूजर चाहें तो ऐप्पल वॉच से सेल्फी क्लिक करने के लिए इसमें शटर टाइमर भी सेट कर सकते हैं। इससे आपको कलाई को नीचे रखने और कैमरा सेंसर की तरफ देखने का पर्याप्त टाइम मिल जाएगा और आप एक अच्छी ग्रुप फोटो या फैमिली फोटो ले सकेंगे।

ऐप्पल सपोर्ट ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'अपने आईफोन से आपने अब तक ढेरों सेल्फी ली होंगी। अगली बार अपने आईफोन पर सेल्फी खींचने के लिए ऐप्पल वॉच के कैमरा रिमोट का इस्तेमाल करें।' चूंकि ये फंक्शन कैमरा रिमोट के रूप में काम करता है, इसलिए ऐप्पल वॉच आईफोन  की ब्लूटूथ रेंज में निश्चित दूरी पर होना चाहिए (करीब 33 फीट या 10 मीटर तक)। आइए अब आपको ऐप्पल वॉच से आईफोन पर सेल्फी क्लिक करने का तरीका बताते हैं.

कैमरा रिमोट ऐप का ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले अपने ऐप्पल वॉच पर कैमरा रिमोट ऐप को ओपन करें। फिर अपने आईफोन को निश्चित दूरी पर रखकर एक व्यूफाइंडर की तरह ऐप्पल वॉच से फ्रेम सेट कर लें। जूम के लिए डिजिटल क्राउन को चालू करें। एक्सपोजर को एडजस्ट करने के लिए ऐप्पल वॉच पर प्रीव्यू में शॉट के एरिया पर टैप करें। इसके बाद शॉट लेने के लिए शटर बटन पर टैप करें। आपके आईफोन में सेल्फी क्लिक हो जाएगी। आप इस फोटो को अपने आईफोन पर देख सकते हैं।

शॉट को कैसे करें रिव्यू?

आईफोन पर फोटो देखने के लिए बाईं तरफ ऊपर नजर आ रहे थम्बनेल पर क्लिक करें। आप दाईं या बाईं तरफ स्वाइप करके अन्य फोटो भी देख सकते हैं। जूम करने के लिए आपको डिजिटल क्राउन ऑन करना होगा। डबल टैप के साथ आप स्क्रीन को फिल कर सकेंगे। अपना काम पूरा हो जाने के बाद क्लोज बटन पर टैप कर दीजिए।

Latest Business News