A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 29,779 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL सबसे अधिक लाभ में

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 29,779 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL सबसे अधिक लाभ में

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में 29,779.54 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 29,779 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL सबसे अधिक लाभ में- India TV Paisa सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप 29,779 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL सबसे अधिक लाभ में

नई दिल्ली सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में 29,779.54 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही। सप्ताह के दौरान RIL ने दो माह बाद TCS को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान कपंनी का दर्जा फिर से हासिल कर लिया। सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक, ITC, HDFC, SBI, HUL और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ, जबकि TCS, मारुति सुजुकी और ONGC की बाजार हैसियत घट गई। समीक्षाधीन सप्ताह में RIL का मार्केट कैप 15,349.34 करोड़ रुपए बढ़कर 4,66,599.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। ITC के बाजार पूंजीकरण में 5,527.06 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 3,77,601.40 करोड़ रुपए रहा।

यह भी पढ़ें : Modi in US : टॉप अमेरिकी कंपनियों के CEO से वीजा, निवेश और रोजगार सृजन पर चर्चा करेंगे मोदी

HDFC बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,710.1 करोड़ रुपए बढ़कर 4,31,189 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसी तरह SBI का मार्केट कैप 2,587.62 करोड़ रुपए बढ़कर 2,49,336.78 करोड़ रुपए हो गया। HDFC को 1,868.57 करोड़ रुपए का फायदा हुआ और उसकी बाजार हैसियत 2,62,529.94 करोड़ रुपए रही। समीक्षाधीन सप्ताह में HUL का बाजार पूंजीकरण 1,082.23 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,37,344.36 करोड़ रुपए और इन्फोसिस का 654.62 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,16,682.27 करोड़ रुपए रहा।

यह भी पढ़ें : इन 5 सुपरहिट स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई बंपर कटौती, 13 हजार रुपए तक हुए सस्ते

वहीं इस रुख के उलट बीते सप्ताह ONGC का मार्केट कैप 11,357.41 करोड़ रुपए घटकर 2,02,765.12 करोड़ रुपए, TCS का 7,251.18 करोड़ रुपए के नुकसान से 4,65,149.07 करोड़ रुपए और मारुति की 882.07 करोड़ रुपए के नुकसान से 2,18,621.38 करोड़ रुपए रह गया। शीर्ष दस की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर रही। उसके बाद क्रमश: TCS, एचडीएफसी बैंक, ITC, SBI, HUL, मारुति, इन्फोसिस और ONGC का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 81.81 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़ा। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 13.10 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान में रहा।

Latest Business News