A
Hindi News पैसा बाजार अडाणी एंटरप्राइजेज का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64 प्रतिशत घटकर 97 करोड़ रुपये

अडाणी एंटरप्राइजेज का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64 प्रतिशत घटकर 97 करोड़ रुपये

कंपनी के मुताबिक कोरोना संकट खत्म होने के बाद कारोबार में रिकवरी की पूरी उम्मीद

<p>adani enterprises q4 profit dips 64%</p>- India TV Paisa Image Source : FILE adani enterprises q4 profit dips 64%

नई दिल्ली। अडाणी एंटरप्राइजेज का बीते वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 63.57 प्रतिशत घटकर 96.93 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे पिछले वित्त की जनवरी-मार्च की तिमाही में कंपनी ने 266.09 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजार को दी गई सूचना में गौतम अडाणी की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय दो प्रतिशत बढ़कर 13,698 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,473 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 13,712 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,975 करोड़ रुपये था।

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बयान में कहा कि कोविड-19 की वजह से सब कुछ ठहर गया है। इस चुनौतीपूर्ण समय में हम देश के लोगों के साथ खड़े हैं। एक बार स्थिति सामान्य होने के बाद हम और मजबूत होकर उभरेंगे।

Latest Business News