A
Hindi News पैसा बाजार फार्मा-FMCG-PSU बैकिंग शेयरों में बिकवाली से टूटा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 206 अंक गिरकर 30365 पर बंद

फार्मा-FMCG-PSU बैकिंग शेयरों में बिकवाली से टूटा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 206 अंक गिरकर 30365 पर बंद

मंगलवार के सत्र में फार्मा, ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुए है।

फार्मा-FMCG-PSU बैकिंग शेयरों में बिकवाली से टूटा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 206 अंक गिरकर 30365 पर बंद- India TV Paisa फार्मा-FMCG-PSU बैकिंग शेयरों में बिकवाली से टूटा घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 206 अंक गिरकर 30365 पर बंद

नई दिल्ली। मंगलवार का दिन घरेलू शेयर बाजार  के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। फार्मा, ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 206 अंक की गिरावट के साथ 30365 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52 अंक गिरकर 9386 के स्तर पर बंद हुआ है। यह भी पढ़े:  महज दो दिन में वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज का शेयर 40 फीसदी टूटा, अब क्या करें निवेशक

शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश का अच्छा मौका
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के (इंस्टीट्यूशनल रिसर्च) हेड दीपेन शेठ ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा कि कि अगर बाजार में निवेश करना है तो लंबी अवधि का नजरिया रखना चाहिए और अगले 1-2 साल के लिए पैसा लगाना चाहिए। नोटबंदी के बाद भी फाइनेंशियल सेविंग बढ़ती जा रही है, सोना और रियल एस्टेट से काला धन निकलकर फॉर्मल सिस्टम में आ रहा है। तो अगर 4 हजार करोड़ रुपए की एसआईपी बाजार में आती है तो कहीं ना कहीं बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। दीपेन शेठ के मुताबिक विश्व के दिग्गज देशों में सबसे ज्यादा तेजी से आगे बढ़ने वाला आर्थिक ढांचा भारत का है।2-3 साल में हाउसिंग कंस्ट्रक्शन में ग्रोथ देखने को मिल सकती है। सेक्टर के लिहाज से हाउसिंग कंस्ट्रक्शन, इरीगेशन और प्लास्टिक पाइप्स बनाने वाली कंपनियों में फिनोलेक्स पर दांव लगा सकते हैं, ये शेयर अगले 2-3 साल के लिहाज से काफी अच्छे लगते हैं।#ModiGoverment3Saal: मोदी राज में निफ्टी छुएगा 10 हजार का स्तर, इन चुनिंदा शेयरों में बनेगा पैसा

बाजार के लिए 9370 का स्तर बेहद अहम
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वी के शर्मा का कहना है कि निफ्टी 9370 के स्तर पर जब तक बाजार में तेजी की संभावनाएं बनी रहेगी। अगर बाजार इस स्तर को तोड़ता है तो 100 प्वाइंट नीचे और फिसल सकता है। जीएसटी के अंतर्गत एफएमसीजी सेक्टर को मौजूदा टैक्स से कम टैक्स दरों का भुगतान करना होगा जिसके चलते इन कंपनियों को थोड़ा फायदा हो सकता है। लेकिन केवल जीएसटी को ही ना ध्यान में रख उन कपनियों में निवेश करें जहां आनेवाले समय में भी बेहतर अर्निंग ग्रोथ देखने को मिल सकती है।यह भी पढ़े: शेयरों में तेजी से पिछले तीन वर्ष में निवेशकों की पूंजी में हुआ 50 लाख करोड़ रुपए का इजाफा

मारुति सुजुकी खरीदें
CLSA ने मारुति सुजुकी में निवेश की राय कायम रखते हुए लक्ष्य 8100 रुपए का तय किया है। साथ ही, पावरमायवेल्थ डॉट कॉम के संदीप वागले के मुताबिक मारुति सुजुकी में मजबूती नजर आ रही है, इसमें खरीदारी की जा सकती है। ये शेयर 6930-6950 रुपए तक अगले 1-2 दिनों में तक जा सकता है। इसके अलावा प्रकाशगाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा के मुताबिक मारुति सुजुकी में खरीदारी करने की सलाह होगी, एक्सपायरी तक शेयर 7000 रुपए का स्तर दिखा सकता है।

Latest Business News