A
Hindi News पैसा बाजार बड़े आर्थिक आंकड़े और चौथी तिमाही के नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा, सोमवार को नहीं होगा कारोबार

बड़े आर्थिक आंकड़े और चौथी तिमाही के नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा, सोमवार को नहीं होगा कारोबार

शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह के दौरान वृहद आर्थिक आंकड़े बाजार की चाल को निर्धारित करेंगे।

Week Ahead: बड़े आर्थिक आंकड़े और चौथी तिमाही के नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा, सोमवार को नहीं होगा कारोबार- India TV Paisa Week Ahead: बड़े आर्थिक आंकड़े और चौथी तिमाही के नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा, सोमवार को नहीं होगा कारोबार

ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, शेयर बाजार का सेंसेक्स काफी उच्चस्तर पर बना हुआ है और इस कारण चालू सप्ताह में काफी सतर्कता बने रहने की उम्मीद है। चालू भू.राजनीतिक विकासक्रम और कंपनियों के तिमाही नतीजे छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में बाजार के रख को निर्धारित करेंगे। चालू सप्ताह में जिन प्रमुख कंपनियों के नतीजे घोषित किए जाएंगे उनमें मैरिको, आईसीआईसीआई बैंक, एमआरएफ, एचडीएफसी, एलएंडटी फाइनेंस और डाबर शामिल हैं।

Latest Business News