A
Hindi News पैसा बाजार Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में निवेशकों के बीच सावधानी भरा रुख

Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में निवेशकों के बीच सावधानी भरा रुख

रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और एचसीएल जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले शुक्रवार को शेयर बाजारों की शुरुआत में निवेशकों का रुख सावधानी भरा रहा।

BSE Sensex, NSE Nifty, share market, Stock market- India TV Paisa BSE Sensex NSE Nifty share market Update on 17 January 2020
नई दिल्ली/मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और एचसीएल जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले शुक्रवार को शेयर बाजारों की शुरुआत में निवेशकों का रुख सावधानी भरा रहा। बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 3.68 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की घटकर 41,928.88 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 1.85 अंक यानी 0.01 प्रतिशत गिरकर 12,353.65 अंक पर चल रहा है। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,932.56 अंक पर और निफ्टी 12,355.50 अंक पर बंद हुआ था। 

सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 2.50 प्रतिशत तक की सबसे अधिक गिरावट देखी गयी है। वहीं भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक यानी 4 प्रतिशत तक की बढ़त लिए हुए है। 

इसके अलावा रिलायंस, टीसीएस और एचसीएल के शेयरों में भी तेजी का रुख बना हुआ है। इन तीनों कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम शुक्रवार को जारी किए जाने हैं। ब्रोकरों के अनुसार, घरेलू निवेशकों को इन बड़ी कंपनियों के परिणामों का इंतजार है। साथ ही बैंकों के बढ़ते फंसे कर्ज और खुदरा मुद्रास्फीति में बढ़त जैसे वृहद आर्थिक संकेतों को लेकर भी निवेशकों का रुख सावधानी भरा है। 

वैश्विक स्तर पर गुरुवार को अमेरिका में वाल स्ट्रीट रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं शंघाई, तोक्यो और सियोल के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख देखा गया। जबकि हांगकांग के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। ब्रेंट कच्चा तेल 0.05 प्रतिशत गिरकर 64.59 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। इस बीच आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को 395.24 करोड़ रुपए की बिकवाली की। 

गौरतलब है कि सेंसेक्स गुरुवार को पहली बार 42,000 के ऊपर गया और बाद में फिसल कर हल्के लाभ में बंद हुआ था। गुरुवार को सेंसेक्स 59.83 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,932.56 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दिन में कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 12,389.05 अंक को छूने के बाद अंत में 12.20 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,355.50 अंक पर बंद हुआ।

Latest Business News