A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Updates: सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर 31000 के पार, 9000 पर निफ्टी

Stock Market Updates: सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर 31000 के पार, 9000 पर निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को कमजोर शुरुआत के बाद जल्द ही लिवाली जोर पकड़ने से जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ 31000 के ऊपर चला गया। 

BSE Sensex, NSE Nifty, stock market Live Updates - India TV Paisa BSE Sensex NSE Nifty stock market Live Updates On 8 April 2020 

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को कमजोर शुरुआत के बाद जल्द ही लिवाली जोर पकड़ने से जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ 31000 के ऊपर चला गया और और निफ्टी भी 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 9000 के ऊपर बना हुआ था। सुबह 10.34 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 968.48 अंकों यानी 3.22 फीसदी की तेजी के साथ 31035.69 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 300.60 अंकों यानी 3.42 फीसदी की तेजी के साथ 9092.80 पर बना हुआ था।

कारोबार के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 365.29 अंक टूटकर 29,701.92 पर खुला और 29,602.94 तक गिरा लेकिन जल्द ही बाजार में रिकवरी आने से सेंसेक्स 31,227.97 पर चला गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 103.30 अंक फिसलकर 8,688.90 पर खुला और 8,653.90 तक टूटा, लेकिन जल्द ही जोरदारी तेजी के साथ 9,131.70 तक चला गया।

Latest Business News