A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के

Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के

विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहा।

Sensex, Nifty, Share Market, BSE, NSE- India TV Paisa Sensex

मुंबई। विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहा। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद 100 अंकों से ज्यादा फिसल गया और निफ्टी में भी लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सुबह 9.41 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 116.47 अंकों यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 41,510.17 पर बना हुआ था। वहीं, निफ्टी 36.85 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 12,245.35 पर कारोबार कर रहा था। 

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 41,634.51 पर खुला और 41,636.18 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 41,474.91 पर आ गया। सेंसेक्स में बैंकिंग, ऑटो, मेटल सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,626.64 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 12,261.10 पर खुला और 12,263.55 तक चढ़ने के बाद 12,234.15 पर गिर गया। पिछले सत्र में निफ्टी 12,282.20 पर बंद हुआ था।

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपया शुरुआती कारोबार में 24 पैसे टूटा

अमेरिका के ईरानी कमांडर पर हमले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर 71.62 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का आदेश देने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 71.56 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में गिरकर 71.62 रुपए पर आ गया। यह पिछले बंद से 24 पैसे गिरकर चल रहा था। रुपया गुरुवार को 71.38 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय खनिज तेल बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 2.94 प्रतिशत बढ़कर 68.20 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

इसके अलावा, घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट से भी रुपया पर दबाव रहा। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 688.76 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। 

Latest Business News