A
Hindi News पैसा बाजार BSE में शामिल छोटी कंपनियों ने 3 साल में दिया 72 फीसदी रिटर्न, सेंसेक्स का रिटर्न रहा 34 फीसदी

BSE में शामिल छोटी कंपनियों ने 3 साल में दिया 72 फीसदी रिटर्न, सेंसेक्स का रिटर्न रहा 34 फीसदी

BSE के स्मॉल कैप इंडेक्स ने 31 मई को समाप्त तीन वर्ष में 72 फीसदी रिटर्न दिया और इस मामले में सेंसेक्स और लार्ज कैप सूचकांकों को पीछे छोड़ दिया है।

BSE में शामिल छोटी कंपनियों ने 3 साल में दिया 72 फीसदी रिटर्न, सेंसेक्स का रिटर्न रहा 34 फीसदी- India TV Paisa BSE में शामिल छोटी कंपनियों ने 3 साल में दिया 72 फीसदी रिटर्न, सेंसेक्स का रिटर्न रहा 34 फीसदी

मुंबई। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) के स्मॉल कैप इंडेक्स ने 31 मई को समाप्त तीन वर्ष में 72 फीसदी रिटर्न दिया और इस मामले में सेंसेक्स और लार्ज कैप सूचकांकों को पीछे छोड़ दिया है। एसएंडपी डो जोन्स इंडिसेस के 31 मार्च 2017 को समाप्त तीन साल के आंकड़ों के अनुसार, BSE के स्मॉल कैप सूचकांक ने 72.11 फीसदी रिटर्न दिया है। एसएंडपी BSE स्मॉल कैप सेलेक्ट सूचकांक ने 66.86 फीसदी रिटर्न दिया। इस सूचकांक में उन 60 कंपनियों के शेयर शामिल हैं जिन्हें आराम से बाजार में बेचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Summer Sale: Flipkart और Shopclues ने पेश किया बंपर ऑफर, मिल रहा है 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट

वहीं दूसरी तरफ प्रमुख कंपनियों के सूचकांक सेंसेक्स और एसएंडपी BSE लार्ज कैप कंपनियों ने आलोच्य अवधि में क्रमश: 34.24 फीसदी तथा 38.56 फीसदी के रिटर्न दिए।

एसएंडपी BSE इंडिसेस के एसोसिएट निदेशक (उत्पाद प्रबंधन) वेद मल्ला ने कहा कि,

31 मई 2017 को समाप्त तीन साल में एसएंडपी BSE स्मॉल कैप तथा एसएंडपी BSE स्मॉल कैप सेलेक्ट का रिटर्न एसएंडपी BSE लार्ज कैप तथा एसएंडपी BSE सेंसेक्स से कहीं अधिक है।

यह भी पढ़ें : GST परिषद ने 66 उत्‍पादों पर टैक्‍स रेट में किया बदलाव, देखिए यहां पूरी लिस्‍ट

एक साल के प्रदर्शन को देखा जाए तो स्मॉल कैप सूचकांक ने 31 मई को समाप्त एक वर्ष में बड़ी कंपनियों के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान स्मॉल कैप सूचकांक का रिटर्न 36.22 फीसदी जबकि एसएंडपी BSE स्मॉल कैप सेलेक्ट का रिटर्न 30.89 फीसदी रहा। बड़ी कंपनियों के शेयर ने इस दौरान 20.78 फीसदी जबकि सेंसेक्स कंपनियों ने 18.22 फीसदी का रिटर्न दिया।

Latest Business News