A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: कमजोर मांग से सोने में गिरावट, चांदी का भाव भी घटकर 39,000 रुपए हुआ

Gold rate today: कमजोर मांग से सोने में गिरावट, चांदी का भाव भी घटकर 39,000 रुपए हुआ

बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई

Bullion price fall - India TV Paisa Bullion price fall on Wednesday at Delhi bullion market

नई दिल्ली। विदेशों में मजबूती के रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 40 रुपए की गिरावट के साथ 31,350 रुपए प्रति10 ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं के कम उठाव के कारण चांदी भी 150 रुपए की गिरावट के साथ 39,000 रुपए रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई लेकिन विदेशों में मजबूती के रुख से हानि कुछ सीमित हो गयी। वैश्विक स्तर पर डॉलर कमजोर होने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा मांग बढ़ने से सिंगापुर में सोने की कीमत 0.18 प्रतिशत बढ़कर 1,313.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 16.22 डॉलर प्रति औंस हो गया। 

राष्ट्रीय राजधानी में99.9 प्रतिशत तथा99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना40 - 40 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 31,350 रुपए और31,200 रुपए प्रति10 ग्राम रह गया। कल इसमें 210 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी24,800 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर बनी रही। चांदी तैयार की कीमत भी 150 रुपए की गिरावट के साथ 39,000 रुपए प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 215 रुपए की गिरावट के साथ 38,235 रुपए प्रति किलो रह गयी। चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 73 हजार रुपए तथा बिकवाल 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बने रहे। 

Latest Business News