A
Hindi News पैसा बाजार एचडीएफसी में चीन के केंद्रीय बैंक ने 1% हिस्सेदारी खऱीदी

एचडीएफसी में चीन के केंद्रीय बैंक ने 1% हिस्सेदारी खऱीदी

मार्च महीने के अंत तक एचडीएफसी में चीन के बैंक की 1.01 फीसदी हिस्सेदारी

<p>HDFC</p>- India TV Paisa HDFC

नई दिल्ली। चीन के केंद्रीय बैंक ने घरों के लिए कर्ज देने वाले एचडीएफसी लि. में मार्च तिमाही के दौरान 1 फीसगी हिस्सेदारी खरीदी है। शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार मार्च महीने के अंत में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना की एचडीएफसी के 1,74,92,909 इक्विटी शेयर थे जो 1.01 प्रतिशत शेयर पूंजी के बराबर है।

 

कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने के बीच पिछले दो महीनों में शेयरों में गिरावट आयी है। इससे निवेशकों को कम दाम पर शेयर खरीदने का अवसर मिला है। रिपोर्ट के अनुसार चीनी बैंक भारत में निवेश के नये अवसर तलाश रहे हैं। हालांकि यह नहीं पता चला है कि शेयर किस भाव पर खरीदे गये। एचडीएफसी शेयर में जनवरी-मार्च के दौरान 33 प्रतिशत नीचे आया। एक जनवरी को यह 2,433.75 पर था जो 31 मार्च को 1,630. के स्तर पर आ गया। 

Latest Business News