A
Hindi News पैसा बाजार इस सप्ताह दो कंपनियों का आएगा आईपीओ, 584 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

इस सप्ताह दो कंपनियों का आएगा आईपीओ, 584 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

इस हफ्ते दो कंपनियों सीएल एजुकेट और शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का आईपीओ आ रहा है। इन दो आईपीओ से कुल 584 करोड़ रुपए जुटाए जाने की उम्मीद है।

इस सप्ताह दो कंपनियों का आएगा आईपीओ, 584 करोड़ रुपए जुटाने की योजना- India TV Paisa इस सप्ताह दो कंपनियों का आएगा आईपीओ, 584 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

नई दिल्ली। इस हफ्ते दो कंपनियों सीएल एजुकेट और शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आ रहा है। इन दो आईपीओ से कुल 584 करोड़ रुपए जुटाए जाने की उम्मीद है। सीएल एजुकेट का आईपीओ 20 मार्च को खुलकर 22 मार्च को बंद होगा। वहीं शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का आईपीओ 22 मार्च को खुलकर 24 मार्च को बंद होगा। इन कंपनियों के शेयर बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।

इससे पहले जागरण समूह की रेडियो सिटी एफएम चैनल का परिचालन करने वाली म्यूजिक ब्रॉडकास्ट तथा डी-मार्ट खुदरा श्रृंखला चलाने वाली एवेन्यू सुपरमाट्र्स का आईपीओ आया था।

सीएल एजुकेट के आईपीओ में 21,80,119 नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारक 25,79,881 शेयरों की बिक्री पेशकश करेंगे।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 500 से 502 रपये प्रति शेयर तय किया गया है। मूल्य दायरे के उपरी स्तर पर कंपनी 239 करोड़ रपये जुटाएगी। पिछले सप्ताह कंपनी ने एंकर निवेशकों से 72 करोड़ रपये जुटाए थे।

बेंगलुर की शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ के तहत 45 करोड़ रपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारक 65,21,740 शेयर बिक्री पेशकश के जरिये रखेंगे। इस आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 440 से 460 रपये तय किया गया है। मूल्य दायरे के उपरी स्तर पर 345 करोड़ रपये जुटने की उम्मीद है।

Latest Business News