A
Hindi News पैसा बाजार एवेन्यू सुपरमार्ट का IPO 10 मार्च को होगा बंद, निवेश से पहले जानिए ये सभी अहम बाते

एवेन्यू सुपरमार्ट का IPO 10 मार्च को होगा बंद, निवेश से पहले जानिए ये सभी अहम बाते

डीमार्ट के नाम से रिटेल स्टोर चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट का आईपीओ खुल गया है। एवेन्यू सुपरमार्ट ने इश्यू के लिए 295-299 रुपए का प्राइस बैंड तय किया।

एवेन्यू सुपरमार्ट का IPO 10 मार्च को होगा बंद, निवेश से पहले जानिए ये सभी अहम बाते- India TV Paisa एवेन्यू सुपरमार्ट का IPO 10 मार्च को होगा बंद, निवेश से पहले जानिए ये सभी अहम बाते

नई दिल्ली। डीमार्ट के नाम से रिटेल स्टोर चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट का IPO बुधवार से आवेदन के लिए खुल गया है। एवेन्यू सुपरमार्ट ने आईपीओ के लिए 295-299 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने इश्यू के जरिए 1866 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। एवेन्यू सुपरमार्ट के आईपीओ का लॉट साइज 50 शेयरों तय किया गया है।

जानिए ये अहम बातें

(1) राधाकिशन दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट के प्रोमोटर

  • जाने-माने निवेशक राधाकिशन दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट के प्रोमोटर है और ये कंपनी डीमार्ट नाम से सुपरमार्केट चेन चलाती है। डीमार्ट के 41 शहरों में कुल 112 रिटेल स्टोर्स हैं और सप्लाई चेन के लिए 21 डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर हैं।

 (2)  जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज के लिए होगा

  • एवेन्यू सुपरमार्ट आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज और एनसीडी के भुगतान के लिए करेगी। साथ ही नए स्टोर्स खोलने पर भी रकम का इस्तेमाल किया जाएगा।

(3) डी-मार्ट के 45 शहरों में कुल 118 स्टोर

  • डी-मार्ट के 45 शहरों में कुल 118 स्टोर हैं। एवेन्यु सुपरमार्ट्स की आय में फूड सेगमेंट का 52.8 फीसदी, नॉन-फूड सेगमेंट का 19.57 फीसदी और अपैरल सेगमेंट का 27.63 फीसदी का योगदान है।

(4) एवेन्यु सुपरमार्ट्स की सालाना आय 8606 करोड़ रुपए

  • फाइनेंशियल ईयर 2015-16 में एवेन्यु सुपरमार्ट्स की आय 8606 करोड़ रुपए रही थी, जबकि मुनाफा 321 करोड़ रुपए रहा था।

(5) ग्रे मार्केट में 150-200 रुपए के प्रीमियम की खबरें

  • ग्रे मार्केट में 180-185 रुपए के प्रीमियम को देखते हुए इस आईपीओ को रिकॉर्ड रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि
  • इस शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम 180-185 रुपये और एप्लिकेशन का ग्रे मार्केट प्रीमियम 2200-2300 रुपये है।

Latest Business News