A
Hindi News पैसा बाजार एक्साइज डिपार्टमेंट ने 25 शहरों के सर्राफा कारोबारियों को भेजे नोटिस, 7 नवंबर के बाद की सेल्स का हिसाब मांगा

एक्साइज डिपार्टमेंट ने 25 शहरों के सर्राफा कारोबारियों को भेजे नोटिस, 7 नवंबर के बाद की सेल्स का हिसाब मांगा

एक्साइज डिपार्टमेंट ने 25 शहरों में करीब 600 सर्राफा कारोबारियों को नोटिस भेजकर 7नवंबर से शुरू होने वाले पिछले 4 दिन की सोने की बिक्री का ब्यौरा मांगा है

एक्साइज डिपार्टमेंट ने 25 शहरों के सर्राफा कारोबारियों को भेजे नोटिस, 7 नवंबर के बाद की सेल्स का हिसाब मांगा- India TV Paisa एक्साइज डिपार्टमेंट ने 25 शहरों के सर्राफा कारोबारियों को भेजे नोटिस, 7 नवंबर के बाद की सेल्स का हिसाब मांगा

नई दिल्ली। उत्पाद शुल्क विभाग (एक्साइज डिपार्टमेंट) ने 25 शहरों में करीब 600 सर्राफा कारोबारियों से चलन से बाहर किये गए (पुराने 500 और 1000 रुपए) अधिक मूल्य वाले नोटों के जरिए सोने और आभूषणों की गैरकानूनी बिक्री का ब्योरा मांगा है। आपको बता दें कि मंगलवार आधी रात से बंद हुए 500 और 1000 रुपए  के नोटों के बदले ग्रे मार्केट में सोना बेचने की खबरों के बाद हरकत में आए आयकर विभाग की सर्राफा कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की थी। वहीं, कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली में ज्वैलर्स ने दुकानें नहीं खोली थी।

500-1000 रुपए के नोट जमा करने से पहले जांच लें अपना ये रिकॉर्ड, आयकर विभाग पूछ सकता है सवाल

7 नवंबर के बाद की बिक्री का ब्यौरा मांगा

  • सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले खुफिया प्रकोष्ठ, केन्द्रीय खुफिया उत्पादशुल्क महानिदेशालय के अधिकारियों ने इस आभूषण विक्रेताओं को नोटिस भेजकर सात नवंबर से शुरू होने वाले पिछले चार दिनों में की गई सोने की बिक्री का ब्यौरा मांगा है
  • उनसे इन उक्त दिनों में रखे स्टॉक और इस दौरान की गई बिक्री की मात्रा का ब्योरा देने को कहा गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिर दी चेतावनी, 30 दिसंबर के बाद कालेधन के खिलाफ और भी कदम उठाए जाएंगे

कारोबारियों ने कहा-शादी की वजह से कीमतें बढ़ी

  • व्यापारियों ने चांदी कीमतों में तेजी आने का श्रेय चालू शादी विवाह के मौसम के कारण सिक्का निर्माताओं की मांग में आई तेजी को दिया लेकिन विदेशों में कमजोरी के रूख ने लाभ को कुछ सीमित कर दिया।

14 नवंबर तक चलेंगे पुराने 500 व 1000 रुपए के नोट, पेट्रोल पंप और अस्‍पतालों में किए जाएंगे स्‍वीकार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरी सोने और चांदी की कीमतें

  • वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी कमजोरी दर्शाता 17.37 डॉलर प्रति औंस और सोना 1,300 डॉलर के स्तर से नीचे 1,227.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

Latest Business News