A
Hindi News पैसा बाजार गिरावट के कारण FPI ने भारतीय शेयर बाजार से मुंह मोड़ा, सितंबर में निकाल लिए 11,000 करोड़ रुपए

गिरावट के कारण FPI ने भारतीय शेयर बाजार से मुंह मोड़ा, सितंबर में निकाल लिए 11,000 करोड़ रुपए

सितंबर में कॉरपोरेट कंपनियों की कमाई में कमी और भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच FPI ने शेयर बाजार से 11,000 करोड़ रुपए की निकासी की है।

गिरावट के कारण FPI ने भारतीय शेयर बाजार से मुंह मोड़ा, सितंबर में निकाल लिए 11,000 करोड़ रुपए- India TV Paisa गिरावट के कारण FPI ने भारतीय शेयर बाजार से मुंह मोड़ा, सितंबर में निकाल लिए 11,000 करोड़ रुपए

नई दिल्ली विदेशी निवेशक (FPI) भारतीय शेयर बाजार से अपना मुंह मोड़ रहे हैं। सितंबर में कॉरपोरेट कंपनियों की कमाई में कमी और भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने शेयर बाजार से 11,000 करोड़ रुपए की निकासी की है। इससे पिछले महीने अगस्त में FPI ने शेयर बाजारों से 12,770 करोड़ रुपए की निकासी की थी। हालांकि, उससे पिछले छह महीनों फरवरी से जुलाई में FPI ने 62,000 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

यह भी पढ़ें : रिलायंस कम्युनिकेशन और एयरसेल के बीच विलय का सौदा हुआ रद्द, आर कॉम ने दी जानकारी

नवीनतम डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार, FPI ने सितंबर में कुल 11,392 करोड़ रुपए 1.75 अरब डॉलर की निकासी की। हालांकि, इसी अवधि में उन्होंने ऋण बाजार में 4,430 करोड़ रुपए का निवेश किया है। हालिया निकासी को मिलाकर इस साल अबतक FPI ने शेयर बाजारों में कुल 34,350 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस बिगाड़ेगी बजट, सब्सिडी वाला सिलेंडर हुआ 1.50 रुपए महंगा

 

Latest Business News