A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार लगातार 5वें दिन मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स की 33,561 पर क्लोजिंग

शेयर बाजार लगातार 5वें दिन मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स की 33,561 पर क्लोजिंग

सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में 33,654.53 का ऊपरी स्तर छुआ और 83.20 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,561.55 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार लगातार 5वें दिन मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स की 33,561 पर क्लोजिंग- India TV Paisa शेयर बाजार लगातार 5वें दिन मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स की 33,561 पर क्लोजिंग

नई दिल्ली। मीडिया और पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी के दम पर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार 5वें दिन तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स ने दिन के कारोबार में 33,654.53 का ऊपरी स्तर छुआ और 83.20 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,561.55 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो उसने 10,368.70 का ऊपरी स्तर छुआ और 15.40 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10,342.30 के स्तर पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में आज मजबूती देखी जा रही थी जिसकी वजह से भारतीय बाजारों में भी खरीदारी दिखी और बाजार लगातार 5वें दिन मजबूत बंद हुए। आज मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा बैंक निफ्टी, ऑटो, एफएमसीजी और रियलिटी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

निफ्टी पर आज सबसे ज्यादा तेजी जी एंटरटेनमेंट के शेयर में देखने को मिली, कंपनी का शेयर 3.78 फीसदी की मजबूती के साथ 560.65 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा अडानी पोर्ट्स, गेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबूजा सीमेंट, एचडीएफसी, स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में भी तेजी दर्ज की गई। निफ्टी की कुल 23 कंपनियों में तेजी रही जबकि 27 कंपनियों के शेयरों ने लाल निशान के साथ कारोबार किया। घटने वाली कंपनियों में सबसे आगे टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और हिंडाल्को के शेयर रहे।

Latest Business News