A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 90 अंक चढ़कर 34,443 पर हुआ बंद, निफ्टी50 में भी आई आज 13 अंकों की तेजी

सेंसेक्स 90 अंक चढ़कर 34,443 पर हुआ बंद, निफ्टी50 में भी आई आज 13 अंकों की तेजी

सेंसेक्स Today (9 जनवरी 2018) Live: पाएं शेयर मार्केट(Share Market) से जुड़ी दिन भर की हर छोटी बड़ी ख़बर खबर इंडियाटीवी पैसा पर, जानें बीएसई (BSE) सेंसेक्स एवं NSE निफ्टी की दिन भर की Live ख़बरें|

sensex- India TV Paisa sensex

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90.40 अंकों की तेजी के साथ 34,443.19 पर और निफ्टी 13.40 अंकों की तेजी के साथ 10,637.00 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 78.82 अंकों की तेजी के साथ 34,431.61 पर खुला और 90.40 अंकों या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 34,443.19 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,488.03 के ऊपरी और 34,343.41 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 73.64 अंकों की गिरावट साथ 18,173.91 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 15.40 अंकों की तेजी के साथ 19,911.17 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 21.5 अंकों की तेजी के साथ 10,645.10 पर खुला और 13.40 अंकों या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 10,637.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,659.15 के ऊपरी और 10,603.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (2.88 फीसदी), ऊर्जा (1.08 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.81 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.45 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -दूरसंचार (1.35 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.67 फीसदी), बिजली (0.64 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.63 फीसदी) और वाहन (0.39 फीसदी)।

Latest Business News