A
Hindi News पैसा बाजार Go Fashion की शेयर बाजार में ताबड़तोड़ एंट्री, शेयर 91 प्रतिशत प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट

Go Fashion की शेयर बाजार में ताबड़तोड़ एंट्री, शेयर 91 प्रतिशत प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 89.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,310 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

<p>Go Fashion की शेयर बाजार में...- India TV Paisa Image Source : AP Go Fashion की शेयर बाजार में ताबड़तोड़ एंट्री, शेयर 91 प्रतिशत प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट

Highlights

  • गो फैशन अपने निर्गम मूल्य 690 रुपये पर करीब 91% की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ
  • गो कलर्स (Go Colors) नाम से वुमेन वीयर ब्रांड बनाती है कंपनी
  • कंपनी के 1,013.6 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 655 से 690 रुपये प्रति शेयर था

नयी दिल्ली। शेयर बाजारों में मंगलवार को गो फैशन का शेयर अपने निर्गम मूल्य 690 रुपये पर करीब 91 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। गो कलर्स (Go Colors) नाम से वुमेन वीयर ब्रांड बनाने वाली गो फैशन का शेयर बीएसई में निर्गम मूल्य पर 90.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,316 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 94.34 प्रतिशत के लाभ से 1,341 रुपये पर कारोबार कर रहा था। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 89.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,310 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। महिलाओं के परिधान ब्रांड गो कलर्स का स्वामित्व रखने वाली कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 135.46 गुना का अभिदान मिला था। कंपनी के 1,013.6 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 655 से 690 रुपये प्रति शेयर था।

आईपीओ 17 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 22 नवंबर को बंद हुआ था। गो फैशन (Go Fashion) के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 135.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। 1,013.6 करोड़ के आईपीओ ने प्रस्ताव पर 80,79,491 शेयरों के मुकाबले 1,09,44,34,026 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त की।

आईपीओ में कुल 125 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। इश्यू में प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 12,878,389 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) शामिल था। ऑफर फॉर सेल के तहत, PKS फैमिली ट्रस्ट और VKS फैमिली ट्रस्ट प्रत्येक 7.45 लाख इक्विटी शेयरों को ऑफलोड किए।

2010 में स्थापित Go Fashion (India) Limited भारत में महिलाओं के सबसे बड़े बॉटम-वियर ब्रांडों में से एक है। कंपनी ‘गो कलर्स’ ब्रांड के तहत महिलाओं के बॉटम-वियर उत्पादों की एक श्रृंखला के विकास, डिजाइन, सोर्सिंग, मार्केटिंग और खुदरा बिक्री में लगी हुई है। 30 सितंबर, 2021 तक भारत के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गो फैशन ब्रांड आउटलेट (एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट या EBOs) हैं. 30 सितंबर, 2021 तक, गो फैशन के 118 शहरों में 459 ईबीओ थे।

Latest Business News