A
Hindi News पैसा बाजार Gold Price Alert: सोने की कीमत में आज बड़ा बदलाव, जानें अब 10 ग्राम गोल्ड कितने का मिलेगा

Gold Price Alert: सोने की कीमत में आज बड़ा बदलाव, जानें अब 10 ग्राम गोल्ड कितने का मिलेगा

सोने की कीमत में आज फिर लगातार बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान कर रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है।

Gold Price Alert: सोने की कीमत में आज बड़ा बदलाव, जानें अब 10 ग्राम गोल्ड कितने का मिलेगा- India TV Paisa Gold Price Alert: सोने की कीमत में आज बड़ा बदलाव, जानें अब 10 ग्राम गोल्ड कितने का मिलेगा

नई दिल्ली: सोने की कीमत में जुलाई महीने के लगातार दूसरे दिन आज फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान कर रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है। सोने की कीमत जहां जून में 2700 रुपए गिर गई थी वहीं जुलाई महीने के दूसरे ही दिन फिर उसकी कीमत में बड़ा फेरबदल दर्ज किया गया है। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 350 रुपये की तेजी के साथ 47,389 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 350 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,389 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,648 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में जाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,781 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी वायदा कीमतों में भी तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 449 रुपये की तेजी के साथ 69,569 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 449 रुपये यानी 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,569 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 9,992 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में चांदी में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली से वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.20 डालर प्रति औंस हो गया।

जून महीने में सोना 2725 रुपए सस्ता हुआ

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जून की पहली तारीख को सोना 48,892 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। फिलहाल सोना 46,167 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। यानि जून के महीने में अब तक सोना 2725 रुपये सस्ता हो चुका है। वहीं इसी अवधि में चांदी 71850 रुपये प्रति किलो से घटकर आज 68148 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गयी है। यानि जून के महीने में चांदी करीब 3700 रुपये सस्ती हो चुकी है।  

अप्रैल-जून तिमाही में निर्यात बढ़कर 95 अरब डॉलर पर

इंजीनियरिंग, चावल, ऑयल मील और समुद्री उत्पादों समेत विभिन्न क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश का निर्यात चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में उछलकर 95 अरब डॉलर रहा। पीयूष गोयल ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही में वस्तुओं का निर्यात 82 अरब डॉलर था। वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में निर्यात 51 अरब डॉलर था। जबकि इसी वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में निर्यात 90 अरब डॉलर रहा था। 

पिछले महीने देश का निर्यात 47 प्रतिशत उछलकर 32 अरब डॉलर रहा था। गोयल ने कहा, ‘‘इस साल अप्रैल-जून तिमाही में देश का वस्तुओं निर्यात किसी तिमाही में अबतक का सर्वाधिक है।’’ उन्होंने कहा कि मंत्रालय चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल करने के लिये सभी संबद्ध पक्षों के साथ मिलकर काम करेगा।

Latest Business News