A
Hindi News पैसा बाजार वायदा बाजार: मांग में मजबूती से सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज

वायदा बाजार: मांग में मजबूती से सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज

सोना बढ़त के साथ 46200 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंचा

<p><span style="color: #626262; background-color:...- India TV Paisa Image Source : GOLD ETF Gold future

नई दिल्ली। वायदा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज हुई है। बेहतर विदेशी संकेतों औऱ लॉकडाउन में छूट के साथ आगे हाजिर मांग बढ़ने की उम्मीद से कीमतों में सुधार दिखा है।

बेहतर संकेतों को देखते हुए सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे एमसीएक्स पर सोने के अगस्त माह में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 142 रुपये या 0.31 प्रतिशत के सुधार के साथ 46,243 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी जिसमें 13,592 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने के अक्टूबर माह में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 94 रुपये या 0.2 प्रतिशत के सुधार के साथ 46,374 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी जिसमें 5,457 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.14 प्रतिशत चढ़कर 1,707.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

वहीं बेहतर मांग के संकेतों से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,240 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। एमसीएक्स में जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 55 रुपये अथवा 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,240 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जिसमें 11,243 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, सितंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 37 रुपये अथवा 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,030 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 1,396 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.85 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Latest Business News